मर्सिडीज़-बेंज 30 जुलाई को लाॅन्च करेगी S500 कूपे और S63 AMG
लग्जरी वाहन निर्माता कम्पनी मर्सिडिज-बैंज अपनी एस क्लास के लाइनअप को बढ़ाने के अपनी दो नई कारों के लाॅन्च करने की घोषणा की है। यह दोनों कारें हैं S500 कूपे और S63 AMG, जो 30 जुलाई को लाॅन्च होंगी। S500 कूपे में 4.7 लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगा होगा, जो 453bhp पावर 5250-5,000rpm पर व 700Nm टाॅर्क 1800-3500rpm पर जेनरेट करेगा।
S500 कूपे और S63 AMG में मुख्य अंतर केवल AMG बेंज, बडे़ मल्टी-स्पोक एलाॅय व्हील, अग्रेसिव बम्पर और क्वाड-एग्जाॅस्ट यूनिट का दिया गया है।
S63 AMG में 5.5 लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन लगा होगा जो 585bhp पावर व 900Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। इसमें 7-स्पीड एमजी स्पीडशिफ्ट गियर बाॅक्स दिए गए हैं जो कार को 250 किमी प्रति घंटे की टाॅप स्पीड तक पहुंचाने में मदद करते हैं। साथ ही 0-100 की स्पीड केवल 4.2 सैकेण्ड में (रियर व्हील ड्राइव) और 3.9 सैकेण्ड में 4-मेटिक आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम पर तय करती है।
हालही में मर्सिडीज़ लोकल मैन्यूफैक्चर हुए कूपे सहित कुछ वेरिएंट को भी देश में लाॅन्च कर चुकी है जिनमें पूणे प्लांट में तैयारी की गई GLA SUV भी शामिल है। इसके साथ ही लोकल असेम्बल हुई ‘C' क्लास डीज़ल को भी उतारा गया था जिसकी कीमत 37.9 लाख रूपए रखी गई थी, जो अपनी आॅवरआॅल कीमत से 2 लाख रूपए कम है।
इससे पहले मर्सिडीज़-बेंज इण्डिया मार्च-2015 में CLA 250 का फेसलिफ्ट भी इण्डियन मार्केट में उतारा चुकी है जिसकी कीमत 76.5 लाख रूपए रखी गई है, जो E और S क्लास के बीच का स्थान लेगी।