• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी में मिलेंगे ये 9 कलर ऑप्शन, आप कौनसा लेना पसंद करेंगे?

संशोधित: जनवरी 13, 2023 10:37 am | स्तुति | मारुति फ्रॉन्क्स

  • 389 Views
  • Write a कमेंट

मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है।

Maruti Fronx

  • मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हो गई है।
  • यह गाड़ी 9 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में आएगी जिनमें छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस शामिल होंगे। 
  • मोनोटोन कलर ऑप्शंसमें नेक्सा ब्लू, ओप्यूलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रेंडयोर ग्रे और अर्दन ब्राउन मिलेंगे।
  • इसमें ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्दन ब्राउन, ओप्यूलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे ड्यूल-टोन ऑप्शन भी मिलेंगे।  
  • फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और मैरून कलर थीम स्टैंडर्ड मिलेगी। 
  • भारत में मारुति फ्रॉन्क्स की प्राइस 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर दिया है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की कीमतों के अलावा बाकी सभी जानकारियां साझा कर दी हैं। इस गाड़ी की प्री-बुकिंग फिलहाल जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) पांच वेरिएंट में आएगी जिसके साथ चार पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे। इस गाड़ी के साथ वेरिएंट अनुसार कई सारे कलर ऑप्शंस मिलेंगे जो इस प्रकार होंगे:

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलेंगे ये 7 कलर ऑप्शन, आप कौनसा लेना चाहेंगे?

ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्दन ब्राउन

Maruti Fronx Earthen Brown With Bluish Black Roof

ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ ओप्यूलेंट रेड

Maruti Fronx Opulent Red With Bluish Black Roof

ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर

Maruti Fronx Splendid Silver With Bluish Black Roof

नेक्सा ब्लू 

Maruti Fronx Nexa Blue

ओप्यूलेंट रेड

Maruti Fronx Opulent Red

आर्कटिक व्हाइट

Maruti Fronx Arctic White

 स्प्लेंडिड सिल्वर

Maruti Fronx Splendid Silver

ग्रेंडयोर ग्रे

Maruti Fronx Grandeur Grey

अर्दन ब्राउन

Maruti Fronx Earthen Brown

मारुति की इस नई क्रॉसओवर एसयूवी में बलेनो वाले दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर बूस्टरजेट इंजन (100 पीएस/148 एनएम) और 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) दिए जाएंगे। इसमें बूस्टरजेट इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, जबकि ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023ः मारुति वीएक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज

फ्रॉन्क्स एसयूवी कार में बलेनो हैचबैक वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेडअप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360-डिग्री कैमरा और ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

अनुमान है कि कंपनी फ्रॉन्क्स की कीमत की घोषणा आने वाले कुछ महीनों में कर सकती है। भारत में इसकी प्राइस 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस स्पोर्टी क्रॉसओवर कार का सीधा मुकाबला किसी भी गाड़ी से नहीं रहेगा, लेकिन कई मामलों में इसकी टक्कर प्रीमियम हैचबैक्स मारुति बलेनो, टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 और सबकॉम्पेक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर और हुंडई वेन्यू से रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience