अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा बिकी मारुति वैगन आर, जानिए दूसरी कारों का कैसा रहा हाल

प्रकाशित: मई 10, 2021 12:52 pm । भानुमारुति वैगन आर 2013-2022

  • 735 Views
  • Write a कमेंट

अप्रैल 2021 की कार सेल्स रिपोर्ट में हुंडई के साथ एक बार फिर से मारुति दूसरी कंपनियों पर भारी पड़ती नजर आई है। हालांकि सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में इस बार मारुति वैगन आर को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले नंबर 1 का ताज ज्यादातर मारुति स्विफ्ट के पास ही रहा करता था। ग्रैंड आई10, वेन्यू और डिजायर जैसी कारों की भी डिमांड भी अप्रैल में बढ़ी है। 

हमने यहां अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट तैयार की है। हालांकि हमने इस सेल्स रिपोर्ट का कंपेरिजन पिछले साल की अप्रैल की सेल्स रिपोर्ट से नहीं किया है ​जहां लॉकडाउन के चलते सभी कंपनियों की सेल्स 0 दर्ज हुई थी।  

मॉडल

अप्रैल 2021(यूनिट्स)

मार्च 2021 (यूनिट्स)

वैगन आर

18,656

18757

स्विफ्ट

18,316

21,714

ऑल्टो

17,303

17,401

बलेनो

16,384

21,217

डिजायर

14,073

11,434

क्रेटा

12,463

12,640

ग्रैंड आई10 निओस

11,540

11,020

ईको

11,469

11,547

वेन्यू

11,245

10,722

विटारा ब्रेजा

11,220

11,274

  • अप्रैल 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में वैगन आर ने स्विफ्ट, बलेनो और ऑल्टो को पीछे छोड़ा और बेस्ट सेलिंग कार बनी। उसे पिछले महीने 18,656 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए हैं।
  • मार्च 2021 के मुकाबले मारुति स्विफ्ट की अप्रैल 2021 में 3,000 यूनिट्स कम बिकी हैं। सीधे 21714 यूनिट्स से इसके सेल्स नंबर 18,316 पर आ पहुंचे। 

 

  • टॉप सेलिंग कारों की इस लिस्ट में मारुति ऑल्टो लगातार तीसरे नंबर पर खुद को बरकरार रखने में सफल हुई है। अप्रैल में इसे 17,303 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए।
  • मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल में मारुति बलेनो 2 स्थान खिसककर रैंकिंग में नीचे आई है। इसे मार्च में 21,217 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे जबकि अप्रैल में इसे केवल 16,384 यूनिट्स आंकड़े ही मिल पाए।
  • दूसरी तरफ मारुति डिजायर को रैंकिंग में दो स्थानों का फायदा हुआ है और इसकी सेल्स में 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। अप्रैल 2021 में डिजायर को 14,073 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे, जबकि मार्च में इसकी 11,434 यूनिट्स ही बिक पाई थी। 
  •  इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा एसयूवी अब लुढ़ककर छठे नंबर पर आ गई है। इसे अप्रैल 2021 में 12,463 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं। हालांकि अब भी ये भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार है।
  • ग्रैंड आई10 निओस को इस बार दो स्थानों का फायदा हुआ है जिसने इस लिस्ट में मारुति ईको और विटारा ब्रेजा को पछ़ाड़ा है। पिछले महीने इस कार की 11,540 यूनिट्स बिकी थी जबकि मार्च 2021 में इसे 11,020 यूनिट्स का आंकड़ा प्राप्त हुआ था।
  • इस लिस्ट में आठवें स्थान पर मारुति ईको रही जिसे पिछले महीने 11,469 यूनिट्स सेल्स के आंकड़े प्राप्त हुए।

  • हुंडई वेन्यू को अप्रैल में 11,245 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए वहीं मार्च में इसे 10,722 यूनिट्स आंकड़े ही मिले थे। इस बार इस कार ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेजा को पछाड़ा है। 
  • इस लिस्ट में 11220 यूनिट्स बिक्री के साथ विटारा ब्रेजा सबसे कम बिकने वाली कार रही। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
roopak kumar
May 11, 2021, 2:29:15 PM

Wagon r Ghaziabad CNG on Road price

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience