मारूति सुजु़की ने लाॅन्च किए वैगनआर व स्ट्रिग के आॅटोमेटिक वेरिएंट

संशोधित: नवंबर 07, 2015 07:43 pm | अभिजीत

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे बड़ी पेसेन्जर कार कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी दो काॅम्पेक्ट कार मारूति वैगनआर और स्ट्रिग को आॅटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टेकनोलाॅजी के साथ लाॅन्च किया है जिनकी कीमत क्रमशः 4.76 लाख और 4.98  लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह एजीएस टेकनोलाॅजी दोनों माॅडल सीरीज़ के केवल वीएक्सआई वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।

लाॅन्च के इस मौके पर मारूति सुजु़की इण्डिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एण्ड सेल्स आर.एस. कल्सी ने कहा कि ‘वैगनआर भारतीय कार बाजार में सबसे मजबूत ब्रांडों में से एक है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप कारों में से एक है। आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स की बढ़ती पोपुलर्टी को देखते हुए हमने यह कदम उठाया है। अब आॅटो गियर शिफ्ट टेकनोलाॅजी वाली वैगनआर मारूति सुजु़की पोर्टफोलियो का तीसरा ब्रांड बन गई है।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘भविष्य में वैगनआर और स्ट्रिग दोनों ब्रांड माॅडल के सभी वेरिएंट में सेफ्टी के लिए ड्राइवर व काॅ-पेसेन्जर एयरबैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) आॅप्शनल रूप में दिए है, जो इन्हें सुरक्षित कार के साथ-साथ स्मार्ट कार का भी दर्जा देगी।’

एक्सटीरियर और इंटीरियर पर एक नज़र डाले तो एएमटी लीवर और टेल लाइट पर दिए गए एजीएस बैंज के अलावा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इन दोनों ब्रांड माॅडल में 1.0-लीटर के-नेक्स्ट इंजन दिया गया है जो 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।

मारूति सुजु़की वैगनआर

वेरिएंट                             कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली)

वीएक्सआई एएमटी           47,6935 रूपए

एलएक्सआई (ओ)             43,9212 रूपए

वीएक्सआई (ओ)               46,4609 रूपए  

वीएक्सआई एएमटी (ओ)    50,9609 रूपए

मारूति सुजु़की स्ट्रिग

वेरिएंट                             कीमत (एक्सशोरूम, दिल्ली)

वीएक्सआई एएमटी           49,8594 रूपए

एलएक्सआई (ओ)             45,4219 रूपए

वीएक्सआई (ओ)               48,6238 रूपए  

वीएक्सआई एएमटी (ओ)    53,1238 रूपए

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience