Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या फर्क है नई और पुरानी मारुति स्विफ्ट कार में, जानिए यहां

संशोधित: फरवरी 25, 2021 10:16 am | सोनू | मारुति स्विफ्ट

फेसलिफ्ट मारुति स्विफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। नई मारुति स्विफ्ट (New Maruti Swift) को कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिले हैं। तो पहले से कितनी बदली ये कार, जानेंगे यहांः-

ये कॉस्मेटिक अपडेट आएंगे नज़र

एक्सटीरियर में केवल इसकी ग्रिल पर आपको बदलाव नजर आएंगे। इसमें क्रोम इनसर्ट के साथ स्पोर्टी मैश ग्रिल ग्रिल दी गई है। ग्रिल के बीच में एक होरिजोंटल क्रोम बार का भी इस्तेमाल हुआ है। मारुति अपनी इस कार के साथ अब ड्यूल-टोन कलर का ऑप्शन भी दे रही है। ड्यूल-टोन कलर इसके केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में ही मिलेगा, जिसके लिए ग्राहकों को 14,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह कार तीन ड्यूल-टोन कलर ब्लैक रूफ के साथ रेड एक्सटीरियर, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट एक्सटीरियर और व्हाइट रूफ के साथ ब्लू एक्सटीरियर ऑप्शन में मिलती है।

पहले से ज्यादा परफॉर्मेंस

2021 मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट में डिजायर वाला 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर (पहले से 7पीएस ज्यादा) और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

माइलेज में हुआ सुधार

2021 मारुति स्विफ्ट में इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन दिया गया है जिससे रेड लाइट या ज्यादा समय कार के एक जगह पर खड़े रहने पर इंजन अपने आप बंद हो जाता है। इससे फ्यूल की खपत कम होगी और इसके माइलेज में सुधार हुआ है। पहले मारुति स्विफ्ट का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर था जबकि अब इसका मैनुअल वेरिएंट 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

फेसलिफ्ट स्विफ्ट में अब हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर भी दिए गए हैं, ये फीचर्स इसके एएमटी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर पहले की तरह मिलना जारी है।

ज्यादा कंफर्ट फीचर्स से हुई लैस

मारुति ने इस कार के कंफर्ट लेवल को पहले से ज्यादा बेहतर किया है। नई स्विफ्ट कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और 4.2 इंच मल्टी कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस

कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर शामिल होने के चलते 2021 मारुति स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ गई है। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 5.73 लाख से 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

वेरिएंट

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

एलएक्सआई

5.73 लाख रुपये

5.49 लाख रुपये

24,000 रुपये

वीएक्सआई

6.36 लाख रुपये

6.19 लाख रुपये

17,000 रुपये

जेडएक्सआई

6.99 लाख रुपये

6.78 लाख रुपये

21,000 रुपये

जेडएक्सआई+

7.77 लाख रुपये

7.58 लाख रुपये

19,000 रुपये

वीएक्सआई एएमटी

6.86 लाख रुपये

6.66 लाख रुपये

20,000 रुपये

जेडएक्सआई एएमटी

7.49 लाख रुपये

7.25 लाख रुपये

24,000 रुपये

जेडएक्सआई+ एएमटी

8.27 लाख रुपये

8.02 लाख रुपये

25,000 रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4523 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

S
sanjay jude
Apr 14, 2021, 9:11:03 AM

I wish there was a blue color with black top option. I didn't like the white top option so went in for full blue. Waiting for delivery.

a
amit rider
Mar 9, 2021, 9:08:19 AM

Maruti done good job for swift.

और देखें on मारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत