• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में दिए जा सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले ये 5 काम के फीचर्स, आज उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2024 12:17 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 106 Views
  • Write a कमेंट

एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल के दिन पर्दा उठाया जाएगा। अपडेटेड डिजाइन के अलावा इस नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए फीचर्स भी दिए जाएंगे जो कि कंपनी की बड़ी एसयूवी एक्सयूवी700 से लिए गए हैं। कौनसे हैं वो फीचर्स इस बारे में विस्तार से जानिए आगे:

10.25 एड्रीनोएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम

Mahindra 3XO new free-floating touchscreen teased

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के केबिन की प्रमुख हाइलाइट इसमें दिया गया 10.25 एड्रीनोएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इस स्क्रीन में एड्रीनोएक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो कि सबसे पहले एक्सयूवी700 में ही दी गई थी। महिंद्रा की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में रिमोट कंट्रोल एसी फीचर भी दिया गया है जो कि गर्मियों में काफी काम का साबित होता है और कार में एंट्री करने से पहले ही ड्राइवर केबिन को ठंडा कर सकता है। 

10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Mahindra XUV400 EV Digital Cluster

ये एक और फीचर है जो कि महिंद्रा की मिड साइज एसयूवी एक्सयूवी700 से लिया गया है। हाल ही मेंं ये फीचर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के इलेक्ट्रिक वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी400 में भी पेश किया गया है। 

पैनोरमिक सनरूफ 

Mahindra XUV 3XO Panoramic sunroof

हाल ही में सामने आए एक्सयूवी 3एक्सओ के टीजर के जरिए ये भी कंफर्म हुआ है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया जाएगा। एक्सयूवी 3एक्सओ भारत में पहली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी जिसमें ये फीचर दिया जाएगा और इस फीचर से लैस ये सबसे छोटी कार भी होगी। महिंद्रा एक्सयूवी700 पैनोरमिक सनरूफ से लैस कंपनी की पहली कार थी। 

ड्राइव मोड्स

Mahindra XUV 3XO Driver's Display
 

हाल ही में जारी हुए टीजर्स को देखें तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में जिप,जैप और जूम नाम से तीन ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे। ये ड्राइव मोड्स भी एक्सयूवी700 से लिए गए हैं जो कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन प्रीमियम एसयूवी से लिए गए हैं। हालांकि महिंद्रा द्वारा अभी कंफर्म किया जाना बाकी है कि किस पावट्रेन और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन के साथ ये मल्टी ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे। 

360 डिग्री कैमरा

Mahindraa XUV700 360-degree camera

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में एक और जो काम का फीचर दिया जाएगा वो है 360 डिग्री कैमरा। ये फीचर कार को पार्क करने और भारी ट्रैफिक में ड्राइव करने के दौरान काम में आता है। यही फीचर टाटा नेक्सन,किआ सोनेट,निसान मैग्नाइट और मारुति ब्रेजा जैसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी दिया गया है। 

संभावित कीम​त और लॉन्च

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से पर्दा उठने के कुछ समय बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी और मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience