ये हैं जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें

संशोधित: फरवरी 04, 2021 10:22 am | सोनू | मारुति ऑल्टो 2000-2012

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Suzuki Alto

कार कपंनियों ने जनवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसके आधार पर हमने पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट तैयार की है। हर बार की तरह मारुति सुजुकी और हुंडई की कारों ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं नई और पॉपुलर कारें आई20, निसान मैग्नाइट व किया सोनेट इस लिस्ट से बाहर रह गई हैं। 

यहां देखिए जनवरी 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्टः-

मॉडल

जनवरी 2021 सेल्स

जनवरी 2020 सेल्स

दिसंबर 2020 सेल्स

ऑल्टो

18,260

18,914

18,140

स्विफ्ट

17,180

19,981

18,131

वैगनआर

17,165

15,232

17,684

बलेनो

16,648

20,485

18,030

डिजायर

15,125

22,406

13,868

क्रेटा

12,284

6,900

10,592

वेन्यू

11,779

6,733

12,313

ईको

11,680

12,324

11,215

ग्रैंड आई10 निओस

10,865

8,774

10,263

विटारा ब्रेजा

10,623

10,134

12,251

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो जनवरी में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में पहले नंबर पर रही। पिछले महीने कंपनी इसकी 18,260 यूनिट बेच पाई। इसकी सालाना और मासिक ग्रोथ में मामली सी बढ़ोतरी हुई है।
  • मारुति स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में नंबर दो पर है। पिछले महीने इसकी 17,180 यूनिट बिकी जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 19,981 यूनिट था।

Maruti Suzuki Swift

  • जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की लिस्ट में मारुति वैगनआर तीसरे नंबर पर रही। इस टॉल बॉय हैचबैक कार की पिछले महीने 17,165 यूनिट बिकी जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 15,232 यूनिट था।
  • मारुति बलेनो लिस्ट में चौथे नंबर और डिजायर पांचवे नंबर पर रही। जनवरी 2020 की तुलना में पिछले महीने बलेनो की करीब 4,000 यूनिट कम बिकी, वहीं डिजायर की जनवरी 2020 की तुलना में इस बार करीब 7,000 यूनिट कम बिकी।
  • हुंडई क्रेटा की सालाना ग्रोथ करीब 80 प्रतिशत बढ़ी है। जनवरी 2020 में इसकी 6900 यूनिट बिकी थी जबकि जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 12,284 यूनिट का रहा। लिस्ट में यह कार छठवें नंबर पर रही

Hyundai Creta Diesel Sales Booming Despite Increasing Fuel Prices

  • सातवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। जनवरी 2021 में इसकी 11,779 यूनिट बिकी जबकि पिछले साल जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 6733 यूनिट का था।
  • हुंडई वेन्यू जनवरी में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बिक्री के मामले में इसने किया सोनेट और निसान मैग्नाइट को भी पीछे छोड़ दिया।
  • मारुति ईको हर बार की तरह टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में बनी हुई है। इस बार यह लिस्ट में आठवें नंबर पर रही।
  • ग्रैंड आई10 निओस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में नौवें नंबर पर रही। जनवरी 2021 में इस हुंडई कार की 10,865 यूनिट बिकी।
  • मारुति की विटारा ब्रेजा 10,623 यूनिट के साथ इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर रही।

यह भी पढ़ें : ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कैसा रहा इस बार का बजट, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो 2000-2012 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience