मारुति स्विफ्ट: 20 साल में कितनी बदली ये हैचबैक कार, जानिए यहां
पिछले दो दशक में स्विफ्ट कार के डिजाइन, फीचर और पावरट्रेन में कई अपडेट हुए हैं, लेकिन क्या अभी भी इसमें स्पोर्टी फील बरकरार है?
मारुति स्विफ्ट को भारत में लॉन्च हुए करीब 20 साल हो गए हैं। इसे सस्ती हैचबैक कार के तौर पर उतारा गया था और अब तक इसे चार जनरेशन अपडेट मिल चुकें हैं, जिनमें लेटेस्ट जनरेशन मॉडल इस साल ही लॉन्च किया गया था। हम सभी इस कार को देखते बड़े हुए हैं और पहले के मुकाबले अब यह काफी बेहतर हो गई है। आज हमनें मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल का फर्स्ट जनरेशन वर्जन से कंपेरिजन किया है, तो पहले से कितनी बदल चुकी है ये हैचबैक कार जानेंगे आगे:
स्विफ्ट कार का डिजाइन शार्प से कर्वी हो गया है। इसमें एलईडी डीआरएल और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे कई मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं, लेकिन अभी भी इस कार का डिजाइन और बॉडीशेप फर्स्ट जनरेशन मॉडल जैसा है। केबिन अभी भी डार्क है, हालांकि मैटेरियल क्वालिटी बेहतर हुई है, और अब अंदर से स्विफ्ट गाड़ी ज्यादा प्रीमियम लगती है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा इसके इंजन में भी अपडेट हुए हैं। पुरानी स्विफ्ट डीजल इंजन में मिलती थी, जिसे बंद कर दिया गया है, और थर्ड जनरेशन स्विफ्ट तक इसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता था, जो चौथे जनरेशन मॉडल में नहीं दिया गया है। अब इसमें पुराने 4-सिलेंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को 3-सिलेंडर यूनिट से रिप्लेस कर दिया गया है, जो बेहतर सिटी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ ज्यादा माइलेज भी देता है, लेकिन यह पुराने इंजन से कम पावरफुल और कम स्मूद है।
चाहे आपकी कार पुरानी हो या नई, अपनी कार के इंजन को स्मूद और सही रखने के लिए GS Caltex - Kixx Engine Oil का इस्तेमाल करें।
मौजूदा न्यू स्विफ्ट मे काफी बदलाव हुए हैं और ये स्पोर्टी हैचबैक से एक फैमिली कार बन गई है। इसमें बहुत कुछ बेहतर हुआ है, कुछ चीजें पहले जैसी है, और कुछ में अभी भी सुधार की जरूरत है, जो हमें इसकी अगली पीढ़ी के मॉडल में देखने को मिल सकती है।
मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, और इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है।
यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस