• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट ने भारत में 30 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जून 28, 2024 04:33 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

स्विफ्ट की दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है और भारत इस हैचबैक के लिए सबसे बड़ा मार्केट है

Maruti Swift

  • स्विफ्ट कार को भारत में पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था और इसने नवंबर 2013 में पहली 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया था।

  • आखिरी 10 लाख यूनिट करीब 6 साल में बिकी।

  • इसमें नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन (82 पीएस / 112 एनएम) दिया गया है।

  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • इसकी फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

  • वर्तमान में इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मारुति स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार में से एक है, और अब इसने देश में 30 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मारुति ने स्विफ्ट कार को पहली बार 2005 में लॉन्च किया था और तब से लेकर इसे कई फेसलिफ्ट और जनरेशन अपडेट मिल चुके हैं। हाल ही में चौथी जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया है, इसे नए डिजाइन, नए फीचर और अपडेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यहां देखिए स्विफ्ट ने कैसे किया 30 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कियाः

सेल्स

वर्ष

लॉन्च

मई 2005

10 लाख

नवंबर 2013

20 लाख

नवंबर 2018

30 लाख

जून2024

स्विफ्ट को भारत में पहली 10 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने में करीब 8 साल लगे। अगली 10 लाख यूनिट महज 5 साल में बिक गई और नवंबर 2018 तक इसकी कुल 20 लाख यूनिट बिकी। आखिरी 10 लाख सेल्स को हासिल करने में करीब 6 साल लगे। इस हैचबैक कार की दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है, जिसमें 30 लाख यूनिट अकेले भारत में बिकी है।

पहली जनरेशन स्विफ्ट को जब 2005 में लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत 3.87 लाख रुपये थी। उस समय यह उन चुनिंदा हैचबैक में से एक थी जो अच्छे लुक, फन-टू-ड्राइव, और अच्छे फीचर के साथ आती थी। इसके बाद 2007 में स्विफ्ट में 1.3-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी शामिल किया गया, जिससे यह और ज्यादा पॉपुलर हो गई। मारुति ने 2020 तक स्विफ्ट डीजल की बिक्री जारी रखी और बाद में नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के चलते डीजल इंजन को बंद कर दिया गया। डीजल इंजन बंद होने के बाद भी इसकी बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ा, क्योंकि यह मार्केट में लंबे समय से उपलब्ध है और वर्तमान में स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है।

फीचर

2024 Maruti Swift cabin

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल में 9-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर आर्कमी ट्यून ऑडियो सिस्टम, और रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रियर पार्किंग सेंसर, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

2024 Maruti Swift engine

2024 मारुति स्विफ्ट कार में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। वर्तमान में मारुति ने चौथी जनरेशन स्विफ्ट में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प नहीं दिया है, हालांकि यह चॉइस इसमें भविष्य में दी जा सकती है।

प्राइस और कंपेरिजन

वर्तमान में मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसे हुंडई एक्सटर और टाटा पंच के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience