आज से शुरू होगा मारूति का मानसून सर्विस कैंप
अगर आपके पास मारूति की कार है तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। बिक्री के बाद ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से मारूति सुज़ुकी मानसून सर्विस कैंप आयोजित कर रही है। यह सर्विस कैंप 9 जुलाई से शुरू होगा जो 30 जुलाई 2018 तक चलेगा। इस सर्विस कैंप का फायदा मारूति के सभी डीलरशिप पर मिलेगा।
मानसून के दौरान काम आने वाले सभी जरूरी फीचर का सर्विस कैंप में चेकअप किया जाएगा। इस लिस्ट में ब्रेक, विंडस्क्रीन, वाइपर, बैटरी, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और टायर समेत कई फीचर शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि सर्विस कैंप के दौरान यदि आप कार के पार्ट्स या एक्सेसरीज लेते हैं तो इस पर आपको आकर्षक छूट भी दी जायेगी।
अगर आपके पास मारूति कार है और आप चाहते हैं कि मानसून के दौरान आपको कोई परेशानी ना आये। तो हमारी राय यही रहेगी कि आप अपने नजदीकी मारूति शोरूम पर जाकर इस सर्विस कैंप का फायदा लें।
यह भी पढें : मिलिये सुज़ुकी की नई जिम्नी से...