• English
    • Login / Register

    महिंद्रा थार का सॉफ्ट टॉप कन्वर्टिबल रूफ वेरिएंट हुआ बंद

    संशोधित: अप्रैल 28, 2025 03:44 pm | सोनू

    133 Views
    • Write a कमेंट

    अब महिंद्रा थार के सभी वेरिएंट्स के साथ केवल एक फिक्स्ड हार्डटॉप रूफ मिलती है

    महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल को 2020 में सेकंड जनरेशन अवतार में पेश किया गया था और इसे दो रूफ ऑप्शनः सॉफ्ट टॉप कन्वर्टिबल और हार्डटॉप वर्जन में उतारा गया। अब कुछ डीलरशिप ने पुष्टि की है कि इसके कन्वर्टिबलसॉफ्ट टॉप रूफ वेरिएंट को बंद कर दिया गया है, जिसकी आखिरी रिकॉर्ड के अनुसार कीमत 14.49 लाख रुपये से 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अब तीन दरवाजों वाली थार केवल फिक्स्ड हार्ड टॉप रूफ में उपलब्ध है। कंपनी ने मौजूदा मॉडल में अन्य कोई बदलाव नहीं किए हैं।

    यहां देखिए महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल में क्या कुछ खास मिलता है:

    महिंद्रा थार: ओवरव्यू

    महिंद्रा थार को बॉक्सी एसयूवी डिजाइन दिया गया है। इसमें गोल हेलोजन हेडलाइट, गन मेटल ग्रे फिनिश 18-इंच अलॉय व्हील और रेक्टांगुलर टेल लाइट दी गई है। इसमें नीचे की तरफ मोटी ब्लैक क्लेडिंग भी दी गई है जो इसे शानदार लुक देती है।

    इसका केबिन सिंपल है और इसे ज्यादा उपयोगी बनाने पर फोकस रखा गया है। इसमें छोटी 7-इंच टचस्क्रीन, कलर मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल्स, गोल एसी वेंट जिसके चारों ओर ग्लोसी ब्लैक हाइलाइट, और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

    इसकी फीचर लिस्ट में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रॉल केज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    महिंद्रा थार: इंजन ऑप्शन

    महिंद्रा थार तीन इंजन ऑप्शन में आती है जिनकी जानकारी इस प्रकार है:

    इंजन

    1.5-लीटर डीजल

    2-लीटर टर्बो पेट्रोल

    2.2-लीटर डीजल

    पावर

    118 पीएस

    152 पीएस

    132 पीएस

    टॉर्क

    300 एनएम

    300 एनएम (एमटी) / 320 एनएम (एटी)

    300 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

    4-व्हील-ड्राइव

    महिंद्रा थार: प्राइस और कंपेरिजन

    अब महिंद्रा थार केवल हार्डटॉप रूफ में मिलती है जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला 3-डोर फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से है।

    यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience