अब नहीं मिलेगी मारूति की ये कार !
प्रकाशित: फरवरी 27, 2017 04:09 pm । rachit shad
- 43 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने रिट्ज़ हैचबैक को बंद कर दिया है। रिट्ज़ को साल 2009 में उतारा गया था, आठ साल के दौरान करीब चार लाख रिट्ज़ बिकीं। इसे स्विफ्ट हैचबैक के नीचे पोजिशन किया गया था और इस में स्विफ्ट वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए थे।
कंपनी का कहना है कि रिट्ज़ की जगह अब दूसरे नए मॉडल को उतारा जाएगा। रिट्ज़ के मौजूदा ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी अगले 10 साल तक इसके स्पेयर पार्ट्स मुहैया कराएगी।
रिट्ज़ के बाद अब मारूति के पास हैचबैक सेगमेंट में इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, वैगन-आर और सेलेरियो मौजूद हैं।
हाल ही में कंपनी ने एस-क्रॉस के वेरिएंट भी कम किए थे और 1.6 लीटर डीडीआईएस इंजन को केवल टॉप वेरिएंट अल्फा में ही सीमित कर दिया है।
मारूति इन दिनों बलेनो आरएस की लॉन्चिंग के लेकर काफी व्यस्त है, बलेनो आरएस को 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। बलेनो आरएस की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। वैसे कंपनी की योजना जल्द ही सियाज़ और एस-क्रॉस का फेसलिफ्ट अवतार, नई स्विफ्ट और पेट्रोल इंजन वाली विटारा ब्रेज़ा लॉन्च करने की है।