माइलेज का मुकाबला: इग्निस Vs बलेनो Vs स्विफ्ट Vs स्विफ्ट डिजायर Vs रिट्ज
संशोधित: जनवरी 13, 2017 06:20 pm | khan mohd. | मारुति इग्निस
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने इग्निस क्रॉसओवर को लॉन्च कर दिया है। मारूति के फैंस को इग्निस का बेसब्री से इंतज़ार था। इग्निस का अपने सेगमेंट में मुकाबला कैसा रहेगा ये तो हम पहले ही आपको बता चुके हैं, यहां हम बात करेंगे माइलेज़ के मोर्चे पर मुकाबले की, इस मुकाबले की दिलचस्प बात ये है कि हमने इस मुकाबले में सिर्फ मारूति की ही कारों को शामिल किया है। ऐसा इसलिये क्योंकि मारूति हर कार में अलग-अलग इंजन देने के बजाए मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन पर ही दांव खेलती है, इसकी वजह इनका जांचा-परखा और भरोसेमंद होना है।
तो माइलेज़ के इस मोर्चे पर आमने-सामने हैं नई नवेली इग्निस, बेस्टसेलर रही स्विफ्ट, नंबर वन कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की नई स्टार बलेनो और रिट्ज़, तो आइए करते हैं इनकी तुलना और जानते हैं कि कौन किस पर भारी पड़ती है...
पेट्रोल इंजन वाली कारों की तुलना
यहां 21.4 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ मारूति बलेनो सबसे आगे है, जबकि सबसे कम माइलेज रिट्ज (17.16 किमी प्रति लीटर) का है। मारूति इग्निस 20.9 किमी प्रति लीटर के माइलेज के दावे साथ दूसरे नंबर पर है। पावर पर गौर करें तो यहां 87 पीएस के साथ रिट्ज सबसे आगे है, जबकि इग्निस सबसे पीछे। टॉर्क के मामले में भी इग्निस सबसे पीछे है। वजन के मामले में रिट्ज़ 1030 से 1050 किलोग्राम के साथ सबसे वजनी कार है और इग्निस 825 से 860 किग्रा के साथ सबसे कम वज़नी है। इसके बाद बलेनो (865 से 890 किग्रा) का नंबर आता है। वजन एक अहम कारण है कि कारों के माइलेज़ में अंतर दिखाई देता है।
डीज़ल इंजन वाली कारों की तुलना
ये थी इनके डीज़ल इंजन की तुलना... यहां भी माइलेज के मामले में बलेनो सबसे आगे है, जबकि रिट्ज सबसे पीछे है। बलेनो का माइलेज 27.39 किमी प्रति लीटर है, जबकि रिट्ज का माइलेज 23.2 किमी प्रति लीटर है। यहां 26.8 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ इग्निस दूसरे स्थान पर है। बात करें पावर और टॉर्क की तो यहां सभी कारों में 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है।
- Renew Maruti Ignis Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful