• English
  • Login / Register

दिवाली तक आएगी मारूति की इग्निस

प्रकाशित: मार्च 16, 2016 07:07 pm । manishमारुति इग्निस

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा को उतारने के बाद मारूति अब दूसरी धमाकेदार कार इग्निस को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह महिन्द्रा केयूवी-100 की तरह माइक्रो एसयूवी होगी। इग्निस काफी वक्त से चर्चा में रही है। इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। देश में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत महिन्द्रा केयूवी-100 से हुई है। इग्निस इस सेगमेंट की दूसरी कार होगी। 

केयूवी-100 से अलग इग्निस फाइव सीटर कार होगी। इसके केबिन में पैसेंजर्स के लिए ज्यादा जगह मिलेगी। विटारा ब्रेज़ा से अलग इसे डीज़ल और पेट्रोल दोनों वर्जन में उतारा जाएगा।

पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का के-12बी इंजन आएगा। यह इंजन सिटी कार के लिए परफेक्ट है। इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जाएगा। फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रूपए के आस-पास हो सकती है।

डीज़ल वर्जन में कंपनी का भरोसेमंद 1.3 डीडीआईएस इंजन मिलेगा। यह इंजन 75 पीएस की पावर देगा। कार को कम वजनी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये कार लंबे सफर और कभी-कभार की सॉफ्ट ऑफरोडिंग के लिए उपयुक्त रहेगी।  

 इग्निस को मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। यह नेक्सा डीलरशिप के जरिये बिकने वाली सबसे कम दाम की कार होगी। प्रीमियम बनाए रखने के लिए मारूति इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (एबीएस-ईबीडी) फीचर्स को स्टैंडर्ड देगी। 

मारूति जैसे भरोसेमंद नाम और भारतीय ग्राहकों में यूटिलिटी व्हीकल्स के प्रति बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि इग्निस हिट प्रोडक्ट साबित होगी।

यह भी पढ़ें : अंदर और बाहर से ऐसी है मारूति सुज़ुकी की इग्निस 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience