मारूति इग्निस की बुकिंग शुरू, 11 हजार रूपए देकर करा सकते हैं बुक
संशोधित: जनवरी 02, 2017 06:35 pm | tushar | मारुति इग्निस
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने इग्निस की बुकिंग शुरू कर दी है। 11 हजार रूपए देकर इसे बुक कराया जा सकता है। इसे 13 जनवरी 2017 को लॉन्च किया जाएगा। यह मारूति का इस साल का पहला लॉन्च होगा। इसकी संभावित कीमत पांच लाख रूपए के आसपास होगी। बलेनो और एस-क्रॉस की तरह इग्निस को भी मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा।
भारत में इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में मारूति स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा। इसकी पावर 84.3 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का डीडीआईएस190 इंजन मिलेगा, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा। मारूति सुज़ुकी इग्निस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आएगा। ऑटोमैटिक की सुविधा डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में दी जाएगी।
इग्निस को पूरी तरह से युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इग्निस का डिजायन कई लोगों के लिए नया होगा। फीचर की बात करें तो इस में नया सात इंच का सुज़ुकी स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम आएगा। इस में एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो दोनों की सुविधा मिलेगी। यह सबसे अफॉर्डेबल कार होगी जिसमें यह फीचर मिलेंगे।
मारूति ने इग्निस में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स देकर नया दांव खेला है। ये लैंप्स लो और हाई बीम दोनों ही मोड में काम करेंगे। इसमें नए डिजायन की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें भी दी गई हैं। इस सेगमेंट से ऊपर के सेगमेंट की कारों में भी यह फीचर आमतौर पर देखने को नहीं मिलता।
ब्रेज़ा की तरह इग्निस में भी मनमुताबिक कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलेगी। इस में ब्लू/व्हाइट, ब्लू/ ब्लैक और रेड/ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन का विकल्प मिल सकता है। कंपनी इसके लिए भी आई क्रिएट कस्टमाइजेशन पैकेज़ देगी। सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी को हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful