मारुति के पास करीब 4 लाख कारों की चल रही है पेंडेंसी, 33 प्रतिशत सीएनजी मॉडल्स हैं शामिल
प्रकाशित: अगस्त 26, 2022 12:08 pm । सोनू । मारुति ग्रैंड विटारा
- 5.2K Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने जून 2022 में कन्फर्म किया था कि कंपनी के 3.15 लाख ऑर्डर पेंडिंग चल रहे हैं, अब यह आंकड़ा लगभग 4 लाख यूनिट्स तक पहुंच गया है। इन आंकड़ों में वृद्धि निश्चित रूप से मटीरियल की कमी और ग्लोबल सप्लाई चेन की समस्या के कारण हुई है।
सेकंड जनरेशन ब्रेज़ा और अपकमिंग ग्रैंड विटारा की बढ़ती डिमांड के चलते पेंडिंग ऑर्डर की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है। 4 लाख पेंडिंग ऑर्डर में से 1.25 लाख से ज्यादा ऑर्डर मारुति के सीएनजी लाइनअप की कारों के पेंडिंग पड़े हैं। ऐसे में कुल पेंडिंग ऑर्डर में मारुति के सीएनजी मॉडल्स की 33 परसेंट हिस्सेदारी है। कंपनी अपने 9 मॉडल्स के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑपशन दे रही है जिनमें स्विफ्ट मारुति की लेटेस्ट कार है जिसे सीएनजी पोर्टफोलियो में शामिल किया गया है।
मारुति नई ब्रेजा की लॉन्च से पहले 45,000 यूनिट्स प्री-बुक कर चुकी थी, जबकि नई ब्रेजा और ग्रैंड विटारा एसयूवी कारों की मौजूदा बुकिंग के सही आंकड़ें फिलहाल नहीं मिले हैं। हालांकि हमें यह जरूर मालूम है कि अगस्त 2022 के शुरूआती दिनों में ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को लगभग 48 परसेंट बुकिंग मिल चुकी थी।
बता दें कि मारुति के अधिकतर मॉडल्स पर लगभग तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। बेंगलुरु, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरों में नई ब्रेज़ा पर पांच या उससे ज्यादा महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
मारुति ने 2022 में फेसलिफ्ट बलेनो और नई जनरेशन की ऑल्टो के10 जैसी कारों को लॉन्च किया है। आने वाले महीनों में कंपनी ग्रैंड विटारा और बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी को भी उतारने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। भारत में ग्रैंड विटारा को 20 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी 5-डोर जिम्नी को भी जल्द उतार सकती है।