Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारूति सुज़ुकी डिजायर की बुकिंग शुरू

प्रकाशित: मई 01, 2017 07:06 pm । khan mohd.मारुति डिजायर 2017-2020

मारूति सुज़ुकी ने आधिकारिक तौर पर नई डिजायर की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 11,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। मारूति ने नई डिजायर से 24 अप्रैल को पर्दा उठाया था, इसे 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज़, टाटा टिगॉर, ज़ेस्ट और फोर्ड फीगो एस्पायर समेत सेगमेंट की दूसरी कारों से होगा।

नई डिजायर का अगला हिस्सा पूरी तरह से नया है, इस में बड़ी ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें दी गई है, पीछे की तरफ नए टेललैंप्स के साथ एलईडी लाइट गाइड और रिफ्लेक्टर्स वाला नया बम्पर दिया गया है।

साइड में 15 इंच के ड्यूल-टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, ये पुराने मॉडल से ज्यादा प्रीमियम लगते हैं। नई डिजायर छह कलर ऑक्सफोर्ड ब्लू, शेरवुड ब्राउन, गैलेंट रेड, मैग्मा ग्रे, सिल्की सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट में मिलेगी।

पहले की तरह इसकी लम्बाई 4 मीटर के दायरे में रहेगी लेकिन इसका व्हीलबेस पहले से 20 एमएम और चौड़ाई 40 एमएम ज्यादा है, इस वजह से केबिन में पहले की तुलना में ज्यादा जगह मिलेगी। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को 7 एमएम घटाकर 163 एमएम किया है, वहीं इसकी ऊंचाई को 21 एमएम कम किया गया है, इस वजह से यह ज्यादा शार्प नज़र आती है। पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान रखते हुए इस में क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, रियर एसी वेंट्स के साथ चार्जिंग सॉकेट और फोन होल्डर दिया गया है। नई डिजायर का बूट स्पेस 376 लीटर का है, जो कि पुराने मॉडल से 60 लीटर ज्यादा है।

संभावना है कि नई डिजायर में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। मौजूदा डिजायर के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 84.3 पीएस की पावर देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर देता है। नई डिजायर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा दोनों इंजन के साथ एजीएस (ऑटो गियर शिफ्ट) का विकल्प भी मिलेगा।

बात करें नई स्विफ्ट हैचबैक की तो इसकी लॉन्चिंग डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, संभावना है कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इस में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

k
द्वारा प्रकाशित

khan mohd.

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत