हुंडई वेन्यू के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में आपको मिलेगा इन 7 चीजों का एडवांटेज
प्रकाशित: मई 17, 2024 03:43 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की काफी चर्चा हो रही है। महिंद्रा का कहना है कि ये अपने से एक सेगमेंट उपर वाली कारों को भी कड़ी टक्कर देने में सक्षम है मगर क्या ये इस सेगमेंट की ही पॉपुलर कार हुंडई वेन्यू को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है? तो जानिए आगे उन 7 चीजों के बारे में जो आपको वेन्यू के बजाए मिलेंगी नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में:
बेहतर पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशन |
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ |
हुंडई वेन्यू |
||||
इंजन |
1.2-लीटर (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
130 पीएस |
112 पीएस |
117 पीएस |
120 पीएस |
83 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
230 एनएम |
200 एनएम |
300 एनएम |
172 एनएम |
115 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक |
6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक |
6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी |
6 स्पीड-एमटी,7 स्पीड डीसीटी |
5 स्पीड मैनुअल |
6 स्पीड स्पीड मैनुअल |
अगर बात करें परफॉर्मेंस फिगर की तो यहां वेन्यू के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा दमदार नजर आती है।
ड्युअल जोन एसी
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया गया है जो इससे पहले इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल एक्सयूवी300 में भी दिया गया था। वैसे ये फीचर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगर्मेंट में काफी कॉमन है और महिंद्रा एक मात्र ऐसी कंपनी है जो ये फीचर अपनी सब 4 मीटर एसयूवी में दे रही है।
पैनोरमिक सनरूफ
आजकल भारतीय कारों में सनरूफ का फीचर काफी जरूरी हो गया है और सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की सभी कारों में सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है। एक्सयूवी 3एक्सओ भारत की पहली ऐसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दी गई है जो आपको वेन्यू में नहीं मिलेगी। \
यह भी पढ़ें: किआ सोनेट के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलता है इन 5 चीजों का एडवांटेज
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
ये टेक्नोलॉजी पहले केवल लग्जरी कारों में ही देखने को मिला करती थी मगर अब काफी मास मार्केट कारों में ये फीचर दिया जाने लगा है। सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कुछ कारों में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर दिया जा रहा है। एक्सयूवी 3एक्सओ पहली कार तो नहीं है मगर इसमें 10.25 इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जबकि हुंडई वेन्यू में सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है।
360 डिग्री कैमरा
इन दोनों एसयूवी कारों में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है मगर महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ में 360 डिग्री कैमरा भी दिया है जो हुंडई वेन्यू में नहीं दिया गया है। भारत के ट्रैफिक को देखते हुए तो ये फीचर काफी काम का साबित होता है जिससे कार को पार्किंग में लगाना आसान हो जाता है और दुर्घटना की स्थिती में सबूत के लिए इसमें रिकॉर्डिंग भी सेव हो जाती है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलता है इन 7 फीचर्स का एडवांटेज
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
2022 में अपडेट मिलने के बावजूद हुंडई वेन्यू में अब भी कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिल रहा है। जबकि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में 10.25 इंच की बड़ी यूनिट दी गई है। इसके अलावा वेन्यू में आपको वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले नहीं मिलेगा जो कि आपको एक्सयूवी 3एक्सओ में मिल जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
वैसे तो मैकेनिकल हैंडब्रेक अपना काम ठीक से करते हैं मगर केबिन को ज्यादा प्रीमियम लुक देने के लिए अब ये दिया नहीं जाता है। ऐसे में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है जिसमें कोई शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है और इसे अप्लाय करने भी आसान होता है। इस तरह से एक्सयूवी 3एक्सओ इस मोर्चे पर भी वेन्यू से एक कदम आगे है। इसमें एक बटन के जरिए ही हैंडब्रेक लग जाता है और हट जाता है जो कि ड्राइवर के लिए काफी सुविधाजनक साबित होता है।
एक नई कार होने के नाते हुंडई वेन्यू के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ फीचर्स के मामले में बाजी जीत रही है। मगर माना जा रहा है कि अगले साल तक वेन्यू को जनरेशन अपडेट दे दिया जाएगा जिसके बाद इसमें ये तमाम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
कीमत की बात करें तो सीमित समय के लिए महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वहीं हुंडई वेन्यू कार की कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इन दोनों में से आप कौनसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लेना चाहेंगे?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।