• English
  • Login / Register

किआ सोनेट के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलता है इन 5 चीजों का एडवांटेज

प्रकाशित: मई 16, 2024 02:16 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 684 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUv 3XO

हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ काफी सुर्खियों में है। इसका डिजाइन काफी नया है और इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे ये काफी लोगों को आ​कर्षित करने का दम रखती है। मुकाबले में मौजूद बहुत सारी कारों के साथ साथ इसका मुकाबला किआ सोनेट से भी है जिसे भी 2024 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है। भारत में किआ सोनेट के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में किन चीजों का एडवांटेज? ये आप जानेंगे आगे:

सेगमेंट बेस्ट परफॉर्मेंस

Mahindra XUv 3XO ENgine

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट दोनों में ही तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। दोनों एसयूवी कारों में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल,टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

किआ सोनेट

इंजन

1.2-लीटर (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

130 पीएस

112 पीएस

117 पीएस

120 पीएस

83 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

230 एनएम

200 एनएम

300 एनएम

172 एनएम

115 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी

6 स्पीड आईएमटी,7 स्पीड डीसीटी

5 स्पीड मैनुअल 

6 स्पीड आईएमटी,6स्पीड ऑटोमैटिक

परफॉर्मेंस के मामले में यहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा बेहतर नजर आ रही है। 

पैनोरमिक सनरूफ 

Mahindra XUV 3XO Panoramic Sunroof

जिन कारों के वेरिएंट्स में सनरूफ का फीचर दिया जाता है उनकी काफी ज्यादा बिक्री होती है और पैनोरमिक सनरूफ लोगों को ज्यादा पसंद आती है। एक्सयूवी 3एक्सओ भारत की पहली ऐसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें ये पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।  दूसरी तरफ किआ सोनेट में सिंगल पेन सनरूफ ही दी गई है। 

Mahindra XUv 3XO Dashboard

साथ ही नई एक्सयूवी 3एक्सओ के केबिन में सॉफ्ट टच मैटेरियल्स का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि इस समय किआ सोनेट में मौजूद नहीं है। 

यह भी पढ़ें:टाटा नेक्सन के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलता है इन 7 फीचर्स का एडवांटेज

ड्युअल जोन एसी

Mahindra XUV 3XO Dual-zone AC

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है जो इससे पहले इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल एक्सयूवी300 में भी मौजूद था। ये फीचर इस सेगमेंट से एक ऊपर वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगर्मेंट में काफी कॉमन है और महिंद्रा एक मात्र ऐसी कंपनी है जो ये फीचर अपनी सब 4 मीटर एसयूवी में दे रही है। हालांकि सोनेट को फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद भी ये फीचर नहीं मिला है। 

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

Mahindra XUV 3XO Electronic Parking Brake

वैसे तो मैकेनिकल हैंडब्रेक अपना काम ठीक से करते हैं मगर केबिन को ज्यादा प्रीमियम लुक ​देने के लिए अब ये दिया नहीं जाता है। ऐसे में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है जिसमें कोई ​शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है और इसे अप्लाय करने भी आसान होता है। 

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

Mahindra XUV 3XO ADAS

हुंडई पहली ऐसी कारमेकर थी जिसने वेन्यू के तौर पर सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर पेश किया था और अब ये सेफ्टी फीचर सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में भी दे दिया गया है। महिंद्रा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए एक्सयूवी 3एक्सओ ना केवल एडीएएस का फीचर पेश किया है बल्कि इसके तहत कंपनी ने अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिया है। इस फीचर के रहते आपकी कार सामने चल रही दूसरी कार से एक सेफ डिस्टेंस मेंटेन करके चलती है भले ही फिर आपकी कार में क्रूज कंट्रोल एक्टिवेट हो। 

यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को महज एक घंटा में मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग

कम इंट्रोडक्ट्री प्राइस होने के बावजूद किआ सोनेट के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ का टॉप वेरिएंट ज्यादा महंगा है। मगर आपको एक्सयूवी300 में ऊपर बताए गए फीचर्स का एडवांटेज मिल जाता है। बता दें कि जहां महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार की कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच है तो वहीं किआ सोनेट एसयूवी कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 15.75 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है। इनमें से आप कौनसी कार चुनेंगे?कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience