महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को महज एक घंटे में मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग
संशोधित: मई 16, 2024 02:37 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 672 Views
- Write a कमेंट
एक्सयूवी 3एक्सओ ने शुरुआत के 10 मिनट में 27,000 यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था
-
एक्सयूवी 3एक्सओ की डिलीवरी 26 मई 2024 से शुरू होगी।
-
महिंद्रा इसकी अब तक 10,000 से ज्यादा यूनिट्स का प्रोडक्शन कर चुकी है।
-
एक्सयूवी3एक्सओ को दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है।
-
इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में अप्रैल 2024 के आखिर में लॉन्च कया गया था। कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग 15 मई को शुरू की थी। इसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यही वजह है कि महज एक घंटे में इसकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई। महिंद्रा का यह भी दावा है कि बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट में इसे 27,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया था।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी कार की डिलीवरी 26 मई 2024 से शुरू होगी। महिंद्रा का दावा है कि एक्सयूवी 3एक्सओ की अब तक 10,000 से ज्यादा यूनिट्स तैयार हो चुकी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि ग्राहकों को समय पर कार की डिलीवरी देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
एक्सयूवी 3एक्सओ इंजन और ट्रांसमिशन
एक्सयूवी 3एक्सओ को एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है, इसमें पहले वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
230 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
एक्सयूवी 3एक्सओ में दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं पुराने मॉडल में 112पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया था।
फीचर और सेफ्टी
एक्सयूवी3एक्सओ में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, ड्यूल-जोन एसी और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस