मारुति अब मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी सब्सक्रिप्शन पर देगी अपनी कारें
प्रकाशित: नवंबर 24, 2020 07:09 pm । सोनू । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
मारुति ने जुलाई 2020 में कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसके तहत कंपनी ने गुरुग्राम और बेंगलुरु के लोगों को अपनी कुछ गाड़ियां सब्सक्रिप्शन बेसिस पर देने की शुरूआत की थी। इसके बाद पुणे, हैदराबाद और दिल्ली एनसीआर में भी यह सर्विस लॉन्च की गई थी। अब कंपनी ने मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी ऐसी ही सर्विस शुरू की है। इसके तहत ग्राहक एक मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देकर मारुति की कार को घर ले जा सकता है। इसके लिए मारुति ने ओरिएक्स इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है।
मारुति के एरिना शोरूम मॉडल में से ग्राहक स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर ले सकता है। वहीं नेक्सा मॉडल में बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को मंथली फीस देकर ले सकता है। अभी कंपनी चारों एरिना मॉडल के मैनुअल वेरिएंट और विटारा ब्रेजा व अर्टिगा के ऑटोमैटिक वेरिएंट को सब्सक्रिप्शन पर दे रही है। इसी प्रकार नेक्सा शोरूम वाले मॉडल के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट सब्सक्रिप्शन बेसिस पर लिए जा सकते हैं।
ग्राहक इन कारों के लिए जो मंथली शुल्क देगा उसमें रजिस्ट्रेशन फीस, कार का मेंटेनेंस और इंश्योरेंस चार्ज भी शामिल है। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से व्हाइट और ब्लैक नंबर प्लेट का ऑप्शन चुन सकता है। इसी के साथ कंपनी 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस भी मुहैया कराएगी। मंथली फीस में फ्यूल कॉस्ट शामिल नहीं है, यानी ग्राहक जितनी भी गाड़ी चलाएगा उसका फ्यूल चार्ज उसे ही वहन करना होगा। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 48 महीनों तक के लिए कार को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर ले सकता है। कंपनी की योजना आने वाले 2-3 सालों में यह सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम 40-60 शहरों में शुरू करने की है।
यह भी पढ़ें : अक्टूबर 2020 सेल्स रिपोर्ट : किया सोनेट को पीछे छोड़ एक बार फिर टॉप पर आई मारुति विटारा ब्रेजा