Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले मारुति इनविक्टो पर इन 4 शहरों में कम मिलेगा वेटिंग पीरियड!

प्रकाशित: जुलाई 08, 2023 11:50 am । भानुमारुति इनविक्टो

काफी आकर्षक कीमत के साथ मारुति इनविक्टो एमपीवी भारत में लॉन्च हो गई है। येे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ही रीबैैज्ड वर्जन है मगर दोनों की स्टाइलिंग, पावरट्रेन ऑप्शंस और फीचर लिस्ट एकदूसरे से थोड़ी अलग है।

इनविक्टो में केवल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जो इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट्स से 1.2 लाख रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है। बता दें कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी पर 15 दिन का वेटिंग पीरियड चल रहा है मगर देश के इन 4 शहरों में आपको इनविक्टो के लिए इससे कम ही इंतजार करना होगा। कौनसे हैं वो शहर देखिए नीचे:

सिटी

इनविक्टो

इनोवा हाईक्रॉस

दिल्ली

7-8 महीने

12 महीने

बेंगलुरू

5-6 महीने

12-15 महीने

मुंबई

6 महीने

7 महीने

जयपुर

6 महीने

10-12 महीने

कुछ जरूरी बातें:

  • इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले 6 से 8 महीने में आपको इनविक्टो की डिलीवरी मिल जाएगी और कई शहरों में इनोवा हाईक्रॉस पर 12 महीने का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • बेंगलुरू और जयपुर में तो इनविक्टो पर 6 महीने तक का ही वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • इनविक्टो पर देश के दूसरे शहरों में चल रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी भी आपको हम जल्द देंगे।

यह भी पढ़े: मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बीच ये हैं 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नजर

एक जरूरी बात ये भी बता दें कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट्स जेडएक्स और जेडएक्स ऑप्शनल पर ज्यादा वेटिंग पीरियड होने से इन्हें होल्ड कर दिया गया है। ऐसे में यदि आपने हाईक्रॉस ही लेने का मन बना लिया है तो आपको अभी ​इसके केवल वीएक्स और वीएक्स ऑप्शनल वेरिएंट्स ही मिल पाएंगे। बता दें कि फीचर्स के मामले में इनविक्टो के बेस मॉडल और हाईक्रॉस के वीएक्स ऑप्शनल मॉडल में बराबर की टक्कर है।

चूंकि इन दोनों एमपीवी कारों में एक ही तरह के पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं और इनके फीचर्स और टेक्नोलॉजी भी लगभग समान है। दोनों ही एमपीवी कारों में 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जो ई-सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। हाईक्रॉस में 2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जो कि सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। इसके हाइब्रिड मॉडल की फ्यूल एफिशिएंसी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो को लॉन्च से पहले 6,000 से ज्यादा लोगों ने किया बुक, जानिए इस कार से जुड़ी हर जरूरी बात

मारुति और टोयोटा की इन दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डुअल-ज़ोन एसी, छह एयरबैग, टीपीएमएस, 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मगर इनविक्टो में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और मिडिल रो पर पावर्ड ओटोमन सीट्स का फीचर मौजूद नहीं है जो हाईक्रॉस में दिए गए हैं।

मारुति इनविक्टो कार की कीमत 24.79 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये किआ कैरेंस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का एक ​प्रीमियम विकल्प है।

ये भी जानें: मारुति इनविक्टो ऑटोमैटिक

Share via

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत