मारूति सुज़ुकी ला सकती है इग्निस ऑटोमैटिक
प्रकाशित: जून 24, 2016 12:57 pm । tushar । मारुति इग्निस
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी जल्द ही इग्निस के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। मारूति इग्निस को फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में शोकेस किया गया था। इग्निस कुछ वक्त से चर्चा में बनी हुई है, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। अब ताज़ा खबर है कि मारूति इग्निस का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी आ सकता है। इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच कंपनी ने रणनीति बदली है और अपनी कारों को ऑटोमेटेड मैनुअल गियरबॉक्स (एएमटी) से लैस करने पर आगे बढ़ रही है। ऑल्टो के-10, वैगन-आर, स्टिंग-रे, सेलेरियो और डिजायर डीज़ल में एएमटी (ऑटो गियरशिफ्ट/एजीएस) का विकस्प दिया गया है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक इग्निस, बलेनो के नक्शे कदम पर चलेगी। इसमें एएमटी के बजाए सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। यह एएमटी की तुलना में ज्यादा स्मूद और बेहतर ड्राइविंग देने वाला होता है।
इग्निस के इंजन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन आ सकते हैं। इसे बलेनो के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी कीमत 5 लाख रूपए के आस-पास होगी। कार को दिवाली तक लॉन्च करने की संभावना है। इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा द्वारा बेचा जाएगा।
- Renew Maruti Ignis Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful