मारूति इग्निस डीज़ल का प्रोडक्शन हुआ बंद
प्रकाशित: जून 14, 2018 01:33 pm । dinesh । मारुति इग्निस
- 24 Views
- Write a कमेंट
मारूति इग्निस इन दिनों बिक्री के मामले में पिछड़ती जा रही है। खासतौर पर इग्निस के डीज़ल वर्जन की मांग में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है। मारूति डीलरों का कहना है कि कम मांग के चलते कंपनी ने इग्निस के डीज़ल वर्जन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
मारूति के दिल्ली स्थित डीलरों का कहना है कि वे इग्निस पर 70 हजार रूपए तक की छूट रदे रही हैं। इग्निस के डीज़ल मैनुअल वेरिएंट पर 35 हजार रूपए और एएमटी वर्जन पर 40 हजार रूपए तक नगद छूट दी जा रही है। इसके अलावा 25 हजार रूपए एक्सचेंज बोनस और 3100 रूपए कॉरपोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। डीलरों का कहना है कि इग्निस डीज़ल की बिक्री बढ़ाने के लिए ज्यादा छूट दी जा रही है।
मारूति इग्निस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। इसकी कीमत 4.66 लाख रूपए से 8.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें :