• English
  • Login / Register

मारूति इग्निस डीज़ल का प्रोडक्शन हुआ बंद

प्रकाशित: जून 14, 2018 01:33 pm । dineshमारुति इग्निस

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Ignis

मारूति इग्निस इन दिनों बिक्री के मामले में पिछड़ती जा रही है। खासतौर पर इग्निस के डीज़ल वर्जन की मांग में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है। मारूति डीलरों का कहना है कि कम मांग के चलते कंपनी ने इग्निस के डीज़ल वर्जन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

Maruti Ignis

मारूति के दिल्ली स्थित डीलरों का कहना है कि वे इग्निस पर 70 हजार रूपए तक की छूट रदे रही हैं। इग्निस के डीज़ल मैनुअल वेरिएंट पर 35 हजार रूपए और एएमटी वर्जन पर 40 हजार रूपए तक नगद छूट दी जा रही है। इसके अलावा 25 हजार रूपए एक्सचेंज बोनस और 3100 रूपए कॉरपोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। डीलरों का कहना है कि इग्निस डीज़ल की बिक्री बढ़ाने के लिए ज्यादा छूट दी जा रही है।

Maruti Ignis

मारूति इग्निस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। इसकी कीमत 4.66 लाख रूपए से 8.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

Maruti Ignis

यह भी पढें :

was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience