• English
  • Login / Register

मारुति अर्टिगा और रेनो ट्राइबर ग्लोबल एनकैप न्यू एंड ओल्ट प्रोटोकॉल क्रैश टेस्ट कंपेरिजन

संशोधित: अगस्त 05, 2024 07:20 pm | भानु | मारुति अर्टिगा

  • 505 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Ertiga & Renault Triber Global NCAP Results: Old vs New

मेड इन इंडिया मारुति अर्टिगा और रेनो ट्राइबर का हाल ही में ग्लोबल एनकैप की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया था और दोनों ​ही कारों को काफी खराब रेटिंग दी गई है। नए टेस्टिंग प्रोटोकॉल्स के तहत ट्राइबर को 2 स्टार और अर्टिगा को महज 1 स्टार मिला है। हालांकि इससे पहले दोनों एमपीवी कारों का पुराने प्रोटोकॉल के तहत भी टेस्ट हो चुका है जहां मारुति अर्टिगा को 2021 में 3 स्टार मिले थे तो वहीं रेनो ट्राइबर को साल 2018 में 4 स्टार मिले थे। हमनें यहां पुराने और नए क्रैश टेस्ट का कंपेरिजन किया है जिसके नतीजे इस प्रकार से है। 

पुराने प्रोटोकॉल के तहत मिला स्कोर

Maruti Ertiga Old GNCAP Crash Test

टेस्ट

मारुति अर्टिगा

रेनो ट्राइबर

एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी

17 में से 9.25 पॉइंट्स 

17 में से 11.62 पॉइंट्स 

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी

49 में से 25.16 पॉइंट्स

49 में से 27 पॉइंट्स

  • पुराने प्रोटोकॉल के तहत फ्रंट इंपैक्ट टेस्ट में दोनों कारों को उपर बताए गए पॉइन्ट मिले। 
  • एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटोकॉल कैटेगरी में अर्टिगा को 3 स्टार मिले तो वहीं ट्राइबर को एडल्ट कैटेगरी में 4 तो वहीं चाइल्ड कैटेगरी में 3 स्टार दिए गए। 
  • दोनों एमपीवी कारों की बॉडीशेल इंटीग्रिटी अन्स्टेबल पाई गई जिसका मतलब ये हुआ कि ये दोनों कारें टक्कर झेलने में नाकाम साबित हुई है। 
  • इनमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं। 

नए प्रोटोकॉल के स्कोर

Maruti Ertiga New GNCAP Crash Test

टेस्ट

मारुति अर्टिगा

रेनो ट्राइबर

एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी

34 में से 23.63 पॉइंट्स

34 में से 22.29 पॉइंट्स 

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी

49 में से 19.40 पॉइंट्स 

49 में से 19.99 पॉइंट्स 

  • नए और सख्त प्रोटोकॉल के तहत दोनों एमपीवी कारों का फ्रंट और साइड इंपैक्ट टेस्ट किया गया था। 
  • एडल्ट प्रोटोकॉल के तहत अर्टिगा को 1 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में इसे 2 स्टार मिले वहीं इन दोनों कैटेगरी में ट्राइबर को 2 स्टार मिले थे।
  • इनकी बॉडी शेल इंटीग्रिटी इसबार भी अस्थिर ही पाई गई। 
  • यहां तक कि नए टेस्ट में भी टेस्ट किए गए मॉडल केवल डुअल फ्रंट एयरबैग्स से लैस थे। 

एडल्ट प्रोटेक्शन कैटेगरी

Renault Triber Old GNCAP Crash Test

फ्रंट इंपैक्ट

मॉडल

मारुति अर्टिगा

रेनो ट्राइबर

टेस्ट

पुराने प्रोटोकॉल्स

नए प्रोटोकॉल्स

पुराने प्रोटोकॉल्स

नए प्रोटोकॉल्स

ड्राइवर का सिर

अच्छा

अच्छा

अच्छा

अच्छा

ड्राइवर की गर्दन

अच्छा

अच्छा

अच्छा

अच्छा

ड्राइवर की छाती

मार्जिनल

मार्जिनल

मार्जिनल

खराब

ड्राइवर के घुटने

मार्जिनल

मार्जिनल

मार्जिनल

मार्जिनल

ड्राइवर के पैर की हड्डी

संतोषजनक

संतोषजनक

संतोषजनक

संतोषजनक

फुटवेल

खराब

खराब

अच्छा

संतोषजनक

पैसेंजर का सिर

अच्छा

अच्छा

अच्छा

अच्छा

पैसेंजर की गर्दन

अच्छा

अच्छा

अच्छा

अच्छा

पैसेंजर की छाती

अच्छा

अच्छा

संतोषजनक

संतोषजनक

पैसेंजर के घुटने

मार्जिनल

मार्जिनल

अच्छा

अच्छा

पैसेंजर के पैर की हड्डी

संतोषजनक

संतोषजनक

संतोषजनक

संतोषजनक

  • पुराने और नए टेस्टिंग प्रोटोकॉल्स के तहत ड्राइवर और पैसेंजर को अर्टिगा में एकसमान ही प्रोटेक्शन मिली। 
  • हालांकि पुराने प्रोटोकॉल के तहत ट्राइबर में ड्राइवर की छाती और फुटवेल एरिया की प्रोटेक्शन को बेहतर बताया गया था। 

साइड इंपैक्ट

मॉडल

मारुति अर्टिगा

रेनो ट्राइबर

टेस्ट

पुराने प्रोटोकॉल्स

नए प्रोटोकॉल्स

पुराने प्रोटोकॉल्स

नए प्रोटोकॉल्स

ड्राइवर सिर

उपलब्ध नहीं

अच्छा

उपलब्ध नहीं

अच्छा

ड्राइवर छाती

उपलब्ध नहीं

संतोषजनक

उपलब्ध नहीं

खराब

ड्राइवर एब्स

उपलब्ध नहीं

अच्छा

उपलब्ध नहीं

अच्छा

ड्राइवर पेल्विस

उपलब्ध नहीं

अच्छा

उपलब्ध नहीं

अच्छा

  • नए नॉर्म्स के तहत दोनों एमपीवी कारों को नई स्कोरिंग मिलने में साइड इंपैक्ट टेस्ट की अहम भुमिका रही। 

  • छाती को छोड़कर दोनों  मॉडल्स में हर मोर्चे पर प्रोटेक्शन अच्छी मिली। 

चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी

Maruti Ertiga New GNCAP Crash Test

  • पुराने टेस्ट के दौरान 3 साल के बच्चे के केस में चाइल्ड सीट को फॉरवर्ड फेसिंग किया गया था और इस दौरान इंपैक्ट पड़ने पर उसका सिर बच गया। वहीं 18 महीने के बच्चे के केस में चाइल्ड सीट को पीछे की तरफ फेस किया गया था जहां उसको काफी खराब प्रोटेक्शन मिली। 
  • नए टेस्ट में भी चाइल्ड सीट को ऐसे ही पोजिशन किया गया था। इसबार 3 साल के बच्चे का सिर तो बच गया मगर 18 महीने के बच्चे का सिर इंपैक्ट पड़ने पर बच नहीं पाया। 

 Renault Triber New GNCAP Crash Test

  • पुराने टेस्ट के दौरान 3 साल के बच्चे की डमी को फॉरवर्ड फेसिंग किया गया था और इंपैक्ट पड़ने पर उसका सिर नहीं बच पाया। 18 महीने के बच्चे के केस में चाइल्ड सीट को उल्टी तरफ रखा गया गया था जहां उसे फुल प्रोटेक्शन मिली। 
  • नए टेस्ट के दौरान सीटिंग पोजिशन ऐसी ही रही और नतीजा भी समान ही रहा। 

सेफ्टी फीचर्स

Renault Triber Old GNCAP Crash Test

ट्राइबर और अर्टिगा दोनों को सेफ्टी के मोर्चे पर कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। दोनों कारों में स्टैंडर्ड डुअल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

दोनों कारों के टॉप वेरिएंट में साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। हालांकि अर्टिगा में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम हर वेरिएंट में दिया गया है। 

निष्कर्ष 

Renault Triber New GNCAP Crash Test

इन टेस्ट में सेफ्टी फीचर्स और परफॉर्मेंस की बात करें तो निष्कर्ष यही निकलता है कि दोनों कारोंं में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। अब इन दोनों कारों में 4 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं मगर जब इनका टेस्ट किया गया था तब इनमें डुअल एयरबैग्स ही दिए गए थे। 

हालांकि इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल स्टैंडर्ड दिया गया है जो कि ट्राइबर के अफ्रीकन मॉडल में नहीं दिया गया है और अब ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट के प्रोटोकॉल्स सख्त भी हो गए हैं जिसमें हर स्टार के लिए ज्यादा पॉइन्टस की जरूरत होती है। नए प्रोटोकॉल्स में दोनों मॉडल्स के खराब प्रदर्शन का कारण यही रहा कि सेफ्टी के मोर्चे पर दोनों कारों को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। 

बेहतर स्कोर पाने के लिए अर्टिगा और ट्राइबर दोनों में सेफ्टी और स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी के मोर्चे पर बड़ा बदलाव होना जरूरी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience