• English
    • Login / Register

    मारूति ने बढ़ाई कीमतें, 20,000 रूपए तक महंगी हुई कारें

    प्रकाशित: अगस्त 02, 2016 02:01 pm । nabeel

    • 23 Views
    • Write a कमेंट

    मारूति सुज़ुकी ने अपनी कारों के दाम 20,000 रूपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि और आगामी रणनीति को ध्यान में रखते हुए लिया है। बढ़ी हुई कीमतें एक अगस्त 2016 से लागू हो गई हैं। जुलाई 2016 में मारूति ने बिक्री के अच्छे आंकड़ें बटोरे। उम्मीद है कि कीमत बढ़ोतरी का बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जुलाई में मारूति की कुल बिक्री 1,37,116 यूनिट थी। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार कंपनी की बिक्री में 12.7 फीसदी का इजाफा हुआ है।

    कंपनी के इस फैसले के बाद छोटी कारों जैसे, ऑल्टो और वैगन-आर की कीमत 5,000 रूपए तक बढ़ी हैं। वहीं विटारा ब्रेज़ा की कीमत में 20,000 रूपए और बलेनो की कीमत में 10,000 रूपए की वृद्धि हुई है।

    कीमत में बढ़ोतरी का एक कारण कारों की लागत में वृद्धि होना भी है। क्योंकि पिछले 6 महीनों में स्टील की कीमत 36 प्रतिशत और रबर की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ी हैं। संभावना है कि जल्द ही दूसरी कंपनियां भी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा करेंगी।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience