महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेंगे सफारी, हेक्टर प्लस और अल्कजार से ज्यादा स्पीकर्स
प्रकाशित: अगस्त 12, 2021 07:23 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- एक्सयूवी700 में रेडियो, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे सभी स्टीरियो सोर्स के लिए सोनी की प्रीमियम साउंड सिस्टम टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
- इस गाड़ी में स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और टोनल बैलेंस दिया जाएगा। इसका टोनल बैलेंस बाहर की नॉइस के अनुसार वॉल्यूम को एडजस्ट करने में मदद करेगा।
- इसमें अमेज़न एलेक्सा पावर्ड 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव मोड, 360-डिग्री कैमरा, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
- महिंद्रा अपनी एक्सयूवी700 कार से 14 अगस्त को पर्दा उठाएगी। इसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग एक्सयूवी700 एसयूवी में एक्सक्लूसिव साउंड सिस्टम देने के लिए सोनी के साथ पार्टनरशिप की है। इस एसयूवी कार में (445 वाट) 13-चैनल डीएसपी, 12 कस्टम डिजाइंड स्पीकर्स (सबवूफर समेत) और कई सारे ऑडियो मोड जैसे इमर्सिव 3डी, स्टेज, पार्टी और ब्रीज़ी दिए जाएंगे।
|
एक्सवी700 |
अल्कजार |
सफारी |
हेक्टर प्लस |
साउंड सिस्टम |
सोनी |
बोस |
जेबीएल |
इंफिनिटी |
स्पीकर की संख्या (सबवूफर समेत) |
12 |
8 |
9 |
8 |
इसका सोनी साउंड सिस्टम सभी स्टीरियो सोर्स (रेडियो, ब्लूटूथ और यूएसबी) पर काम करेगा। इसमें कस्टमाइज़ेबल ऑडियो के लिए कई सारी साउंड सेटिंग भी दी जाएगी। साथ ही यह स्पीड डिपेंडेंट वॉल्यूम कंट्रोल और टोनल बैलेंस के साथ भी आएगा। इसका टोनल बैलेंस आउटसाइड नॉइस के अनुसार वॉल्यूम को एडजस्ट करने में मदद करेगा।
एक्सयूवी700 कार में एड्रेनोएक्स और अमेज़न एलेक्सा पावर्ड 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कई सारे ड्राइव मोड, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इस एसयूवी कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी700 में थार वाले 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। लेकिन, इसमें इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल भी मिल सकता है।
भारत में एक्सयूवी700 कार से 14 अगस्त को पर्दा उठेगा। इसके बाद इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की प्राइस 16 लाख से 22 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कजार से होगा।