• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑस्ट्रेलिया में हुई लॉन्च, केवल पेट्रोल-ऑटोमेटिक में मिलेगी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: जून 15, 2023 02:27 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

ऑस्ट्रेलिया में एक्सयूवी 700 कार को एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट्स में पेश किया गया है

Mahindra XUV700

  • यह केवल 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200पीएस/380एनएम) में उपलब्ध है।
  • इसका केवल 7-सीटर वर्जन ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा।
  • ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 20.72 लाख रुपये और 22.41 लाख रुपये है।
  • इसमें 10.25 इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इस पर 7 साल/1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी 700 को करीब दो साल पहले भारत में उतारा गया था और अब कंपनी ने इस एसयूवी कार को ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में इसे केवल दो वेरिएंट्स - एएक्स7 और एएक्स7एल में पेश किया गया है, जिनकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 20.72 लाख रुपये और 22.41 लाख रुपये है। इस पर 7-साल/1.5 लाख किलोमीटर (जो पहले हो) तक का वारंटी पैकेज भी दिया जा रहा है।

क्या इंजन में हुआ है बदलाव?

Mahindra XUV700 turbo-petrol engine

ऑस्ट्रेलिया में महिन्द्रा एक्सयूवी 700 कार को केवल 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। यही इंजन इसके इंडियन मॉडल में भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 200पीएस और 380एनएम है। ऑस्टेलिया में इसमें केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

भारतीय मॉडल की बात करें तो यहां इसमें इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा यहां एक्सयूवी 700 में 2.2-लीटर डीजल इंजन (185पीएस/450एनएम) का विकल्प भी दिया गया है, जिसके साथ यही ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इस इंजन के साथ इसमें ऑप्शन ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम भी दिया गया है, जो केवल टॉपलाइन मॉडल एएक्स7 और एएक्स7एल ऑटोमेटिक में मिलता है।

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन फीचर की दिखी झलक

फीचर

Mahindra XUV700 dual displays
Mahindra XUV700 panoramic sunroof

ऑस्ट्रेलिया में इसके केवल टॉप एएक्स7 रेंज वेरिएंट्स पेश किए गए हैं, जिनमें 10.25 इंच की दो डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट के लिए), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और सोनी का 12-स्पीकर 3डी साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में महिन्द्रा एक्सयूवी700 को केवल 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। यह इंडियन मॉडल की तरह पांच कलर ऑप्शनः डेजलिंग सिल्वर, इलेक्ट्रिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइड ब्लैक और रेड रेज में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुसार ये हैं 20 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 3 फैमिली एसयूवी कार

भारत में इन कारों से है कंपेरिजन

Mahindra XUV700 rear

भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 700 का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से है। यहां महिंद्रा ने इसे दो वेरिएंट लाइनअपः एमएक्स और एएक्स में पेश किया है। एएक्स रेंज तीन सब वेरिएंटः एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में उपलब्ध है। भारत में यह महिंन्द्रा कार 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में भी मिलती है। यहां इसकी प्राइस 14.01 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑन रोड प्राइस

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience