महिंद्रा एक्सयूवी700 ने 2 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: जून 28, 2024 06:12 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
एक्सयूवी700 को दो नए कलर ब्रंट सिएना और डीप फोरेस्ट में पेश किया गया है
-
महिंद्रा एक्सयूवी700 ने लॉन्च के 3 साल से भी कम समय में यह प्रोडक्शन का रिकॉर्ड बनाया है।
-
अब एक्सयूवी700 कुल 9 कलर में उपलब्ध है जिनमें कुछ ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ ऑप्शन भी शामिल है।
-
इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है।
-
यह 5, 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
-
इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 ने लॉन्च के महज 33 महीनों में 2 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने इस पॉपुलर एसयूवी कार को दो नए कलर में भी पेश किया है।
एक्सयूवी700 न्यू कलर
महिंद्रा ने एक्सयूवी700 को दो नए कलरः डीप फॉरेस्ट ग्रीन और ब्रंट सिएना ब्राउन में पेश किया है, जिसमें बाद वाला एक्सयूवी700 का एक्सक्लूसिव कलर है। वहीं मिलिट्री इंस्पायर्ड ग्रीन कलर महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी कार में भी मिलता है।
यहां देखिए महिंद्रा एक्सयूवी कलर लिस्टः
एवरेस्ट व्हाइट |
मिडनाइट ब्लैक |
डेजलिंग सिल्वर |
रेड रेज |
इलेक्ट्रिक ब्लू |
नेपोली ब्लैक |
ब्लेज़ रेड |
डीप फ़ॉरेस्ट (नया) |
बर्न्ट सिएना (नया) |
फीचर और सेफ्टी
एक्सयूवी700 में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। एक्सयूवी 700 टॉप मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन-कीपिंग असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
एक्सयूवी700 इंजन और ट्रांसमिशन
एक्सयूवी700 दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, और दोनों इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
||
पावर |
200 पीएस |
156 पीएस |
185 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
360 एनएम |
450 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/एटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी/एटी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट और ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल एटी) |
एक्सयूवी700 के लोअर वेरिएंट्स में कम पावर ट्यूनिंग वाला डीजल इंजन दिया गया है। वहीं ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन इसमें केवल डीजल-ऑटोमैटिक पावरट्रेन तक सीमित है।
महिन्द्रा एक्सयूवी700 प्राइस और कंपेरिजन
वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, और टाटा सफारी से है। इसके 5 सीटर वर्जन की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, और हुंडई क्रेटा से है।
महिंद्रा 2024 के आखिर तक इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 लॉन्च कर सकती है जिसे एक्सयूवी ई8 नाम दिया जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस