महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग हुई शुरू, पहले 25,000 ग्राहकों को 11.99 लाख रुपये की शुरूआती प्राइस पर मिलेगी ये एसयूवी कार
महिंद्रा एक्सयूवी700 को बॉक्सी स्टाइल, पावरफुल इंजन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
- महिन्द्रा ने एक्सयूवी700 की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है।
- इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11.99 लाख से 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो पहली 25,000 बुकिंग तक मान्य रहेगी।
- एक्सयूवी 700 को 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है।
- इसमें एएडीएस दिया गया है जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
- एक्सयूवी700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस रखी गई है।
नई महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 11.99 लाख से 22.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। कंपनी इस एसयूवी कार की टेस्ट ड्राइव पहले ही शुरू कर चुकी है और अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है। महिंद्रा के अनुसार पहली 25,000 बुकिंग तक यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस मान्य होगी।
महिन्द्रा एक्सयूवी700 एसयूवी चार वेरिएंट्सः एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में उपलब्ध है। इसमें 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन मिलता है। इसके एएक्स3 और एएक्स5 में 5 सीटर और 7 सीटर दोनों लेआउट का ऑप्शन रखा गया है जबकि एमएक्स केवल 5 सीटर और एएक्स7 केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलता है। एक्सयूवी 700 में कई सेगममेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड ड्यूल-स्क्रीन सेटअप (10.25 इंच यूनिट) और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) शामिल है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
एक्सयूवी700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 200पीएस/360एनएम है जबकि डीजल इंजन कई पावर ट्यूनिंगः 155पीएस/360एनएम (एमएक्स वेरिएंट), 185पीएस/420एनएम (एमटी) और 185पीएस/450एनएम (एटी) के साथ आता है। एएक्स7 डीजल ऑटोमेटिक के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन रखा गया है जिसके लिए रेगुलर वेरिएंट से 1.3 लाख रुपये एक्स्ट्रा लगेंगे।
महिन्द्रा ने इस कार में लग्जरी पैक का ऑप्शन भी रखा है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस चार्जिंग, टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 12 स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। हालांकि इस पैक के लिए 1.8 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यह पैक केवल एएक्स7 वेरिएंट के लिए है।
एक्सयूवी700 की डिलीवरी अक्टूबर के आखिर तक या फिर नवंबर की शुरूआत में शुरू हो सकती है। कंपनी सबसे पहले एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी देगी और उसके बाद डीजल वेरिएंट्स की बारी आएगी।
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 कार का कंपेरिजन टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग एमजी एस्टर कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी रहेगी।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस