महिंद्रा एक्सयूवी700 एडब्ल्यूडी वेरिएंट में नहीं मिलेंगे ये फैंसी फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी700 (mahindra xuv700) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि एक्सयूवी700 टॉप मॉडल की प्राइस 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह एमएक्स और एएक्स वेरिएंट लाइनअप में उपलब्ध है। इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है जबकि डिलीवरी 7 अक्टूबर से मिलेगी।
एएक्स सीरीज में एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसके टॉप मॉडल एएक्स7 के साथ ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव (केवल डीजल-एटी) और लग्जरी पैक दिया गया है। हालांकि ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल लेने वालों को लग्जरी पैक वाले फीचर नहीं मिलेंगे।
लग्जरी पैक में रूफ माउंटेड स्पीकर के साथ सोनी 3डी साउंड सिस्टम, पॉप-अप डोर हैंडल, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं। हालांकी इसकी प्राइस रेगुलर एएक्स7 पेट्रोल और डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट से 1.8 लाख रुपये ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs एमजी हेक्टर प्लस Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार : प्राइस कंपेरिजन
इसके ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन की प्राइस रेगुलर एएक्स7 डीजल ऑटोमेटिक से 1.3 लाख रुपये ज्यादा है। ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिल्ड-इन एलेक्सा के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पॉप-अप डोर हैंडल और सात एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी700 में दो इंजनः 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185पीएस (एएक्स) 2.2 लीटर डीजल की चॉइस रखी गई है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें
Wrong Info in the article Adaptive Cruise Control system is not available in AWD model