• English
  • Login / Register

2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी, सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस इंटीरियर आया सामने

प्रकाशित: मार्च 17, 2021 07:18 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

  • इसके डैशबोर्ड पर दिया गया ड्यूल-स्क्रीन सेटअप काफी प्रीमियम दिखाई पड़ता है।  

  • इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और क्रीम कलर का डैशबोर्ड दिया गया है जिसके चलते इसका लुक बेहद आकर्षक लगता है।

  • नई महिंद्रा एक्सयूवी500 कार में स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे कंट्रोल बटन और सेंटर कंसोल पर रोटरी डायल्स दिए गए हैं। 

  • इस अपकमिंग कार में थार वाले ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसमें यह इंजन ज्यादा पावर जनरेट कर सकता है।  

  • इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जाएंगे।  

  • 2021 महिंद्रा एक्सयूवी500 को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 14 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है।

नई महिंद्रा एक्सयूवी500 कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस गाड़ी की कई सारी तस्वीरें पहले भी ऑनलाइन वायरल हो चुकी हैं, लेकिन अब इसके इंटीरियर का एकदम क्लियर लुक सामने आया है।  

इससे पहले एक्सयूवी500 कार के टेस्टिंग मॉडल में मर्सिडीज़ कारों की तरह ही इंटीग्रेटेड डबल स्क्रीन लेआउट देखने को मिला था। अब तस्वीरों से यह साफ हो गया है कि इस कार में सेगमेंट फर्स्ट मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट दी जाएगी। इसके अलावा इसमें डैशबोर्ड पर सिल्वर एक्सेंट्स के साथ क्रीम लैदर इस्तेमाल हुआ है। इसके डोर पैनल्स पर अब वुडन फिनिश मिलेगी, वहीं हैंडब्रेक पर बटन की जगह लीवर दिया गया है। इससे पता चलता है कि यह शायद इसका टॉप मॉडल नहीं है क्योंकि उसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर दिया जा सकता है। हालांकि, इस वेरिएंट में भी इसका केबिन बेहद प्रीमियम लगता है। 

इस अपकमिंग 5-सीटर एसयूवी कार में स्टीयरिंग व्हील को थोड़ा नीचे पोजिशन किया गया है, लेकिन इसका डिजाइन लेआउट काफी अच्छा है। स्टीयरिंग व्हील के दोनों साइड पर इसमें कई सारे बटंस दिए गए हैं जिसके जरिये दोनों स्क्रीन और मीडिया कंट्रोल को ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें ऑटोमेटिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे लेन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन्स भी दिए गए हैं। इसमें गियर स्टिक के पीछे की तरफ राउंड डायल दिया गया है। हमारे अनुसार यह डायल्स इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करने के काम आ सकता है।

2021 एक्सयूवी500 में महिंद्रा थार एसयूवी वाला ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, यह इंजन ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। अनुमान है कि इसका 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 190 पीएस तक की पावर जनरेट कर सकता है, जबकि इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 180 पीएस से ज्यादा की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इस कार के दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा।

नई एक्सयूवी500 एक फीचर लोडेड एसयूवी कार होगी। अनुमान है कि इसकी प्राइस 14 लाख रुपए से 21 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। भारत में इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और जीप कंपास से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी300 का स्पोर्ट्ज वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान आया नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience