• English
    • Login / Register

    एमजी विंडसर ईवी प्रो डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू

    प्रकाशित: मई 13, 2025 07:37 pm । भानु

    24 Views
    • Write a कमेंट

    MG Windsor Pro At Dealerships

    एमजी विंडसर ईवी को 'एसेंस प्रो' नाम के नए टॉप वेरिएंट के साथ अपडेट कर दिया गया है जो कि अब डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। इसमें 52.9 केडब्ल्यूएच का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है और इसमें कुछ फीचर्स जोड़ते हुए कॉस्मैटिक अपडेट्स हुए हैं। शोरूम में जाने से पहले जानिए एमजी विंडसर ईवी के बारे में। 

    डिजाइन

    MG Windsor EV Pro New Alloys And V2L
    MG Windsor EV Pro Rear

    एमजी विंडसर ईवी प्रो में नए 18 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और टेलगेट पर 'एडीएएस' की बैजिंग दी गई है। इसमे तीन एक्सटीरियर कलर: सिलेडॉन ब्लू,ग्लेज रेड और ऑरोरा सिल्वर के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें नई आइवरी व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम भी दी गई है। 

    फीचर्स और सेफ्टी

    MG Windsor EV Pro Interior
    MG Windsor EV Pro 2nd Row

    इस इलेक्ट्रिक कार के नए 'एसेंस प्रो' वेरिएंट में पावर्ड टेलगेट,व्हीकल टू लोड,व्हीकल टू व्हीकल और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। 

    MG Windsor EV Pro Dashboard

    इसके अलावा एमजी विंडसर ईवी में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 8.8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो / एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, ड्राइवर के लिए पावर एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

    एडीएएस फीचर्स के अलावा इस एमजी इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन  

    नए अपडेट के साथ एमजी विंडसर ईवी प्रो में अब दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलने लगे हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-  

    बैटरी पैक 

    52.9 केडब्ल्यूएच 

    38 केडब्ल्यूएच 

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    1

    1

    पावर 

    136 पीएस 

    136 पीएस 

    टॉर्क 

    200 एनएम 

    200 एनएम 

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+2)

    449 किलोमीटर 

    331 किलोमीटर 

    कीमत एवं कंपेरिजन

    MG Windsor EV Pro Front

    बता दें कि एमजी विंडसर ईवी प्रो की इंट्रोडक्ट्री प्राइस बैटरी रेंटल स्कीम के साथ 12.50 लाख रुपये से शुरू थी और बिना सब्सक्रिप्शन प्लान के इसकी प्राइस 17.50 लाख रुपये थी। कंपनी ने कहा था कि इस गाड़ी की यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस पहली 8,000 बुकिंग के लिए मान्य रहेगी, अब इस गाड़ी की कीमत 60,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। यहां देखें एमजी विंडसर ईवी प्रो की नई कीमतें :-  

    बैटरी रेंटल प्लान के साथ

    13.10 लाख रुपये +  4.5 प्रति किलोमीटर

    बिना बैटरी रेंटल प्लान के

    18.10 लाख रुपये

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है। 

    एमजी विंडसर ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 से है। कीमत के मोर्चे पर (बैटरी रेंटल स्कीम के साथ) इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से भी रहेगी।

    was this article helpful ?

    एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on एमजी विंडसर ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience