Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग के लिए पुणे में लगाएगी नया प्लांट, 10,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

संशोधित: मार्च 06, 2023 10:12 am | सोनू

इस प्लांट में इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड नई इलेक्ट्रिक कारों को तैयार किया जाएगा।

  • इस इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट के लिए महिंद्रा 7-8 सालों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
  • इस प्लांट में इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड शोकेस की गई इलेक्ट्रिक कारें बनेंगी।
  • इनमें ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 700 (एक्सयूवी ई8) और नए बॉर्न इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी शामिल हैं।
  • महिंद्रा जनवरी 2023 में एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी, यह इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड नहीं है।

महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार की मैन्यफैक्चरिंग के लिए महाराष्ट्र के पुणे में एक नया प्लांट स्थापित करेगी। कंपनी इस प्लांट में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां केवल कंपनी की इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कारों को तैयार किया जाएगा।

इस पूरी राशि को कंपनी आने वाले 8 सालों में प्लांट को स्थापित करने में निवेश करेगी। इस प्लांट में 2022 की शुरूआत में शोकेस की गई महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों को तैयार किया जाएगा। महिंद्रा ने हाल ही में एक नए ब्रांड ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक (बीई)' की घोषणा की है और कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें इस ब्रांड नाम से बिकेंगी। हालांकि कंपनी की एक्सयूवी400 और एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी ई8 महिंद्रा की ब्रांडिंग के साथ आएंगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा के दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड बीई और एक्सयूवी के बारे में जानिये सब कुछ

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें

महिंद्रा ने इस साल की शुरूआत में नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया था। इसमें एक्सयूवी ई8 (एक्सयूवी 700 का इलेक्ट्रिक वर्जन), एक्सयूवी ई9 (एक्सयूवी ई8 का कूपे वर्जन), बीई 05 (कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी), बीई 07 (प्रीमियम मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी) और बीई 09 (कूपे स्टाइल वाली फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी) शामिल थी। इनमें से 2024 के आखिर तक सबसे पहले एक्सयूवी ई8 का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।

एक्सयूवी400 के बारे में

महिंद्रा की पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 होगी, जो सबकॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 पर बेस्ड है। यह इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड नहीं है और इसे महाराष्ट्र के नए प्लांट में तैयार नहीं किया जाएगा।

एक्सयूवी400 से कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है और जनवरी 2023 में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 39.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और फुल चार्ज में ये कार 450 किलोमीटर से ज्यादा सफर तय करेगी। इसकी फीचर लिस्ट एक्सयूवी300 से मिलती-जुलती होगी। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से होगा। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से काफी अफोर्डेबल होगी।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
Rs.17.49 - 21.99 लाख*
लेटेस्ट लॉन्च on : Feb 17, 2025
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत