• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट की होगी निलामी, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 04:51 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 7.7K Views
  • Write a कमेंट

थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट की निलामी से मिली राशि नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन को दान की जाएगी

Mahindra Thar Roxx VIN0001

  • निलामी के लिए बोली 15 सितंबर से 16 सितंबर के बीच लगेगी।

  • थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट पर VIN 0001 बैजिंग मिलेगी।

  • इस पर आनदं महिंद्रा के सिग्नेचर की बैजिंग भी मिलेगी।

  • निलामी के जरिए थार रॉक्स टॉप मॉडल एएक्स7एल डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील-ड्राइव बेचा जाएगा।

  • 2020 में थार 3 डोर वर्जन की निलामी 1.11 करोड़ रुपये में हुई थी।

इतिहास एक बार फिर खुद को दोहरा रहा है, महिंद्रा थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट उसी तरह निलाम की जा रही है जिस तरह 2020 में 3-डोर मॉडल को निलाम किया गया था। महिंद्रा ने इस निलामी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं और विजेता से निलामी के जरिए मिलने वाले फंड को नॉन-प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन को डोनेट किया जाएगा। निलामी के लिए बोली 15 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी और अगले दिन शाम 7 बजे समाप्त होगी।

विजेता फंड डोनेट करने के लिए इन 4 नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन को चुन सकता है:

  • नादी फाउंडेशन (लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाना)

  • बीएआईएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (वाटरशेड और ग्रामीण आजिविका विकास)

  • वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट (वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट और एग्रीकल्चर इंटीग्रेटेड)

  • यूनाइटेड वे मुंबई (प्रमोटिंग रोड सेफ्टी)

2020 में महिंद्रा को 3-डोर थार की पहली कस्टमर यूनिट की निलामी से 1.11 करोड़ मिले थे। इस राशि को कोविड रिलीफ ऑर्गनाइजेशन को दान किया गया था। 3 डोर थार की निलामी नई दिल्ली के आकाश मिंडा ने जीती थी।

यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स: इस ऑफ रोडिंग कार में मारुति जिम्नी के मुकाबले मिलता है इन 10 फीचर का एडवांटेज

थार रॉक्स VIN 0001 की खासियत

Mahindra To Auction Serial No. 1 Thar Roxx, Registration Begins

महिंद्रा निलामी में थार रॉक्स टॉप मॉडल एएक्स7 एल डीजल ऑटोमैटिक को बेचेगी, और विजेता सभी सात कलर: डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, ब्रंट सिएना, और स्टैल्थ ब्लैक में से अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन सकता है। थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट में केवल ‘VIN 0001’ ब्रांडिंग ही नहीं, बल्कि आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर की बैजिंग  भी मिलेगी।

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

थार रॉक्स टॉप मॉडल में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और पैरोनमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

निलामी वाली थार राक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी*

ड्रराइव टाइप

4-व्हील-ड्राइव

*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: अब जीपीएस से होगी टोल टैक्स की वसूली: हाईवे पर 20 किलोमीटर का सफर फ्री, फिर जितनी यात्रा उतना लगेगा टोल, जानिए कैसे काम करेगा जीएनएनएस सिस्टम

प्राइस और कंपेरिजन

महिंदा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि महिन्द्रा ने थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी से है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
P
pankaj jain
Sep 14, 2024, 3:16:35 PM

Deliver kab hogi

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    G
    gia vanessa das
    Sep 12, 2024, 8:02:08 PM

    why don't you think different and donate to NGOs OF ANIMAL SHELTER.. wud not be noble too?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      K
      krishan poonia jaat
      Sep 12, 2024, 7:26:01 PM

      Powerful ROXX????

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience