Login or Register for best CarDekho experience
Login

मार्च 2024 में महिंद्रा थार पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 20, 2024 11:11 am । स्तुतिमहिंद्रा थार

महिंद्रा थार ना केवल महिंद्रा लाइनअप की बल्कि भारत की भी पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है। अच्छी रोड प्रजेंस और दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाने वाली थार एसयूवी पर लॉन्चिंग से ही लंबा वेटिंग पीरियड देखा गया है। हालांकि, महिंद्रा उस वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए थार के वेरिएंट लाइनअप और फैक्ट्री आउटपुट में बदलाव करने पर लगातार काम कर रही है। यहां हमनें मार्च 2024 में भारत के टॉप 20 शहरों में महिंद्रा थार एसयूवी पर चल रहे वेटिंग पीरियड पीरियड की जानकारी साझा की है जस पर आप भी डालिए एक नजर:

शहर

वेटिंग पीरियड

नई दिल्ली

2-4 महीने

बेंगलुरु

3 महीने

मुंबई

2-4 महीने

हैदराबाद

3.5 महीने

पुणे

3 महीने

चेन्नई

4 महीने

जयपुर

3-3.5 महीने

अहमदाबाद

3 महीने

गुरुग्राम

3.5 महीने

लखनऊ

3.5 महीने

कोलकाता

2-4 महीने

ठाणे

2-4 महीने

सूरत

3 महीने

गाजियाबाद

3.5 महीने

चंडीगढ़

4 महीने

कोयंबटूर

4 महीने

पटना

2-4 महीने

फरीदाबाद

2-4 महीने

इंदौर

3 महीने

नोएडा

3 महीने

  • महिंद्रा थार एसयूवी पर भारत के अधिकतर शहरों में औसत 3.5 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस गाड़ी पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चार महीने तक का चल रहा है।

  • यदि आप चेन्नई, चंडीगढ़ और कोयंबटूर जैसे शहरों में रहते हैं तो आपको थार की डिलीवरी के लिए चार महीने तक का इंतजार करना होगा, जबकि नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, ठाणे, पटना और फरीदाबाद जैसे शहरों में इस कार पर दो महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

  • बेंगलुरु, पुणे, सूरत, इंदौर और नोएडा जैसे शहरों में थार एसयूवी पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। जबकि, हैदराबाद, जयपुर, गुरुग्राम, लखनऊ और गाजियाबाद जैसे शहरों में थार को चार महीने के अंदर घर लाया जा सकता है।

  • हमारा मानना है कि जो लोग थार के रियर-व्हील-ड्राइव डीजल वेरिएंट को खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें फोर-व्हील-ड्राइव पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लंबे वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ सकता है।

महिंद्रा थार पावरट्रेन ऑप्शन

महिंद्रा थार एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके साथ रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलती है। यहां देखें थार के इंजन ऑप्शन की पूरी डिटेल:

इंजन

1.5-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ 4डब्ल्यूडी

4डब्ल्यूडी

पावर

119 पीएस

152 पीएस

132 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

320 एनएम तक

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

फीचर व सेफ्टी

महिंद्रा थार एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत व मुकाबला

भारत में महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और फोक्सवैगन टाइगन से भी है। 2024 के अंत तक महिंद्रा थार एसयूवी का 5-सीटर वर्जन भी उतारेगी। यहां देखें अपकमिंग थार 5-डोर से जुड़ी पूरी डिटेल्स।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 174 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत