महिंद्रा थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलना हुआ कंफर्म, नए टीजर में दिखी इस फीचर की झलक
पैनोरमिक सनरूफ और बैज अपहोल्स्ट्री के अलावा थार रॉक्स में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, और कुछ प्रीमियम फीचर दिए जा सकते हैं
-
महिंद्रा थार 5-डोर को थार रॉक्स नाम से उतारा जाएगा।
-
नए टीजर में 5-सीटर लेआउट और बैज केबिन थीम की झलक दिखी है।
-
इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसे 3-डोर मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है।
-
इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शारूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार रॉक्स का टीजर वीडियो जारी करने के बाद अब कंपनी ने इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार का नया टीजर जारी किया है। नई फाटो से इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलना कंफर्म हुआ है, जिसके संकेत कुछ टेस्ट मॉडल से भी मिले थे। बड़ी थार को भारत में 15 अगस्त 2024 को लॉन्च किया जाएगा।
ये नई जानकारी आई सामने
थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ मिलने से यह फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी प्रतिद्वंदियों से आगे रहेगी, क्योंकि बाकी दोनों में सनरूफ फीचर नहीं दिया गया है। इसके अलावा आप केबिन में बैज अपहोल्स्ट्री भी देख सकते हैं जो हमें इसके टेस्ट मॉडल में भी दिखी थी। हमारा मानना है कि थार रॉक्स एक 5 सीटर कार होगी, क्योंकि टीजर में सनरूफ से तीसरी रो दिखाई नहीं दी है।
महिंद्रा थार रॉक्स फीचर लिस्ट
टीजर में हमें फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट नजर आई है जो शायद एक्सयूवी400 की तरह 10.25-इंच डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 की तरह), ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
थार रॉक्स में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या महिंद्रा थार रॉक्स नाम लोगों को पसंद आया? जानिए इंस्टाग्राम पॉल पर कैसा था हमारे फॉलोअर्स का रिएक्शन
पेट्रोल और डीजल इंजन की मिल सकती है चॉइस
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा थार रॉक्स में 3-डोर मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं, जिनमें 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल होंगे। हालांकि थार रॉक्स में इन इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है।
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत कितनी होगी?
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस