• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार में लॉन्च से लेकर अब तक शामिल हो चुके हैं ये कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: फरवरी 29, 2024 04:00 pm । स्तुतिमहिंद्रा थार

  • 389 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar

महिंद्रा थार भारत की पॉपुलर लाइस्टाइल एसयूवी कार है। इस ऑफ-रोडर कार का नया अर्थ एडिशन हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसमें एक स्पेशल एक्सटीरियर कलर ऑप्शन जोड़ा गया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब इस एसयूवी कार में कोई नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन शामिल किया गया है। यहां हमनें लॉन्च से लेकर अब तक थार में शामिल हुए सभी कलर की एक लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

थार कलर ऑप्शन

2020 Mahindra Thar Colours

सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था। इस दौरान इस एसयूवी कार में छह कलर ऑप्शन: मिस्टिक कॉपर, गैलेक्सी ग्रे, नापोली ब्लैक, रॉकी बेज, रेड रेज और एक्वा मरीन दिए गए थे।

थार ब्लेजिंग ब्रॉन्ज

Mahindra Thar Blazing Bronze

महिंद्रा ने थार के रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स 2023 में लॉन्च किए थे, जिसमें दो नए कलर ऑप्शन (बोल्ड गोल्डन येलो शेड 'ब्लेजिंग ब्रॉन्ज' समेत) शामिल किए गए थे। यह कलर ऑप्शन इसमें फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की बजाए केवल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के साथ दिया गया था।

थार एवरेस्ट व्हाइट

Mahindra Thar Everest White

एवरेस्ट व्हाइट थार रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में शामिल होने वाला दूसरा कलर ऑप्शन था। चूंकि व्हाइट कलर ऑप्शन कार खरीदारों के बीच एक पॉपुलर चॉइस है, ऐसे में महिंद्रा ने इसे थार के साथ देने का फैसला किया था। हालांकि, यह कलर ऑप्शन इसमें पहले केवल रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में ही शामिल किया गया था, लेकिन अब यह थार एसयूवी के फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के साथ भी मिलता है।

थार पिंक

Mahindra Thar

2023 में महिंद्रा ने आईपीएल क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप के तहत महिंद्रा ने राजस्थान रॉयल्स टीम की जर्सी को मैच करने के लिए ड्यूल-टोन पर्पल के साथ पिंक शेड में एक थार पेश की थी। हालांकि, यह कोई फ़ैक्ट्री पेंट ऑप्शन नहीं था, बल्कि यह एक कवर जैसा था। पिंक कलर की यह थार एसयूवी किसी बार्बी फिल्म से निकली हुई लग रही थी।

थार डेजर्ट फ्यूरी

Mahindra Thar Earth Edition

महिंद्रा ने थार अर्थ एडिशन को इस साल लॉन्च किया है जिसमें एक नया डेजर्ट फ्यूरी कलर ऑप्शन शामिल किया गया है। साइड पर इसमें ड्यून जैसे डेकल्स दिए गए हैं, जबकि इसमें ग्रिल और ओआरवीएम इंसर्ट पर नया साटिन मैट बेज शेड दिया गया है।

मौजूदा कलर ऑप्शन

Mahindra Thar Colours

लॉन्च से लेकर अब तक थार एसयूवी में काफी सारे कलर ऑप्शन जुड़े हैं और इसमें से कई कलर ऑप्शन हटा भी दिए गए हैं। वर्तमान में महिंद्रा थार पांच कलर ऑप्शन: रेड रेज, डीप ग्रे (गैलेक्सी ग्रे), स्टील्थ ब्लैक (नेपोली ब्लैक), एवरेस्ट व्हाइट और डेजर्ट फ्यूरी में उपलब्ध है।

थार इंजन और ट्रांसमिशन

Mahindra Thar Gearbox

महिंद्रा थार एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (152 पीएस/300 एनएम), 2.2-लीटर डीजल (132 पीएस/300 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118 पीएस/300 एनएम) दिए गए हैं। इन तीनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। महिंद्रा थार एसयूवी रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आती है। इसमें स्मॉल डीजल इंजन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है, जबकि ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) की चॉइस दी गई है।

थार फीचर

Mahindra Thar Cabin

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Mahindra Thar

प्राइस और कंपेरिजन

भारत में महिंद्रा थार की कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience