महिंद्रा ने दिखाई अपकमिंग टीयूवी300 पर बेस्ड बोलेरो निओ की झलक,जानिए कब होगी लॉन्च
महिंद्रा ने अपकमिंग बोलेरो निओ कार का एक टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें इस कार की कुछ झलक देखने को मिली है। बता दें कि बोलेरो निओ कंपनी की पिछले साल बंद हुई टीयूवी300 कार का ही फेसलिफ्ट मॉडल है। इस कार को जुलाई के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
टीयूवी300 के मुकाबले बोलेरो निओ में नए हेडलैंप्स,एलईडी डेटाइम रनिंग स्ट्रिप,नए डिजाइन के बंपर,नई सिक्स स्लैट क्रोम ग्रिल,फॉग लाइट्स,स्कवायर शेप के व्हील आर्क और साइड फेंडर पर टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे। इसके साइड प्रोफाइल में काफी कम बदलाव नजर आएंगे मगर पहले के मुकाबले ये कार अब काफी अपडेटेड नजर आएगी।
इस कार के केबिन में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे। नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स और फीचर्स के तौर पर इसमें बैज अपहोल्स्ट्री,एनालॉग इंस्टरुमेंट क्लस्टर,और सेकंड रो पर आर्मरेस्ट का फीचर नजर आएगा। इसके अलावा इस नई कार में ऑटोमैटिक एसी,एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
महिंद्रा बोलेरो निओ में टीयूवी300 वाला 100 बीएचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा और इस बार ये इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड होकर आएगा। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड देगी वहीं एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा।
कंपनी के मॉडल लाइनअप में इस कार को एक्सयूवी300 के नीचे पोजिशन किया जाएगा जिसकी प्राइस 8.5 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जाएगी। इस कार का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा,टोयोटा अर्बन क्रूजर,हुंडई वेन्यु,किआ सोनेट,टाटा नेक्सन,निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा।