महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिलेगा ऐसा फीचर जो ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर करेगा अलर्ट
महिंद्रा काफी समय से अपनी अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी एक्सयूवी700 से जुड़े टीजर वीडियो जारी कर उसमें दिए जाने वाले खास फीचर्स से एक एक कर पर्दा उठा रही है। इस बार कंपनी ने इस कार के एक खास फीचर ‘ड्राइवर ड्राउजीनैस डिटेक्शन’ से पर्दा उठाया है। ये फीचर ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर उसे अलर्ट करेगा।
ये सेफ्टी फीचर कार की ड्राइविंग स्टाइल के बेसिस पर काम करेगा और स्टीयरिंग व्हील के मूवमेंट्स पर नजर रखेगा। गड़बड़ी पाए जाने पर ये तुरंत ही ड्राइवर को एक नोटिफिकेशन साउंड के जरिए अलर्ट कर देगा और ड्राइवर से कार को रोकने या फिर एक ब्रेक लेने के लिए कहेगा।
इससे पहले कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिए जाने वाले हाई बीम असिस्ट,पैनोरमिक सनरूफ और फ्लश डोर हैंडल्स को भी शोकेस किया था।
वैसे एक्सयूवी700 में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस का फीचर दिया जाएगा जिसमें ड्राउजीनैस डिटेक्शन फीचर के साथ साथ लेन-कीप असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। यहां क्लिक कर महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिए जाने वाले सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की पूरी लिस्ट भी आप देख सकते हैं।
इसके अलावा इस 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए एक ट्विन डिस्प्ले सेटअप, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल एलईडी लाइटिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स भी नजर आ सकते हैं।
महिंद्रा की इस कार में थार एसयूवी वाले 2.0- लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। हालांकि, इसमें इंजन को ज्यादा ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वर्तमान में थार का पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसके डीजल इंजन का पावर आउटपुट 130 पीएस और 300 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल रखा जा सकता है जो सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं दिया गया है।
नई एक्सयूवी700 को जुलाई के आखिरी सप्ताह तक शोकेस कर दिया जाएगा। इसकी प्राइस 16 से 22 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी। 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस,हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी से होगा।