2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: मई 13, 2025 06:28 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में मॉडर्न एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन मिलेगी। भारत में इस हैचबैक कार को 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को भारत में शोकेस कर दिया है। इसकी एक्सटीरियर डिजाइन मौजूदा अल्ट्रोज के मुकाबले ज्यादा मॉडर्न है। फेसलिफ्ट अल्ट्रोज हैचबैक का इंटीरियर पहले से एकदम नया है और इसमें कई प्रीमियम फीचर भी जोड़े गए हैं। 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कार में क्या कुछ मिलेगा खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानेंगे यहां :-
आगे की डिजाइन
2025 टाटा अल्ट्रोज की फ्रंट डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है। आगे की तरफ इसमें डुअल-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिसके पास में आइब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी गई है। इसमें हेडलाइट के बीच में एंगुलर स्लिट के साथ ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है जो काफी अग्रेसिव लगती है।
इसमें ग्रिल के नीचे की तरफ हॉरिजॉन्टल एयर डैम दिया गया है जिस पर मल्टीपल स्लेट के साथ ब्लैक कलर फिनिशिंग मिलती है। इस गाड़ी के फ्रंट बंपर की डिजाइन काफी बोल्ड है और इस पर पिक्सेल-शेप्ड एलईडी फॉग हाउसिंग मिलती है। इसमें फ्रंट बंपर के निचले हिस्से पर भी ब्लैक कलर थीम दी गई है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें नए 16-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स और फ्रंट डोर के लिए सेगमेंट-फर्स्ट फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इसकी साइड प्रोफाइल को क्लीन लुक देते हैं। जबकि, इसमें रियर डोर को मौजूदा अल्ट्रोज की तरह सी-पिलर पर माउंट किया गया है।
नई टाटा अल्ट्रोज कार में टर्न इंडिकेटर को फ्रंट फेंडर से आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) पर शिफ्ट कर दिया गया है।
2025 टाटा फेसलिफ्ट पांच कलर ऑप्शन में आएगी जो इस प्रकार होंगे :-
-
ड्यून ग्लो
-
प्रिस्टाइन व्हाइट
-
रॉयल ब्लू
-
एम्बर ग्लो
-
प्योर ग्रे
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें सेगमेंट फर्स्ट कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है जो दिखने में काफी मॉडर्न लगती है। इसमें रियर बंपर पर ब्लैक पोर्शन दिया गया है और रिवर्स लैंप को अब इसमें नंबरप्लेट हाउसिंग के नीचे की तरफ पोजिशन कर दिया गया है। 2025 टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार में रूफ माउंटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और रियर वाइपर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 2025 टाटा अल्ट्रोज के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर, जानिए यहां
इंटीरियर
2025 टाटा अल्ट्रोज की इंटीरियर डिजाइन को मॉडिफाई किया गया है जिससे यह कंपनी के दूसरे मॉडल्स के अनुरूप लगती है।
इस फेसलिफ्ट हैचबैक कार में केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम के साथ डुअल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है और इस ट्रिम पर इसमें पतला कॉपर कलर्ड इंसर्ट दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल, 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और सेगमेंट-फर्स्ट 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। टाटा नेक्सन की तरह इसमें ड्राइवर डिस्प्ले पर मैप्स भी नजर आते हैं।
केबिन को प्रीमियम लुक देने के लिए टाटा मोटर्स ने फेसलिफ्ट अल्ट्रोज कार में बेज कलर्ड सीट अपहोल्स्ट्री दी है, जिससे इसका केबिन हवादार नजर आता है।
इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम्स और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर मिलेंगे।
इंजन ऑप्शन
फेसलिफ्ट टाटा अल्ट्रोज में मौजूद मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (अल्ट्रोज रेसर) |
1.5-लीटर डीजल |
1.2-लीटर सीएनजी |
पावर |
88 पीएस |
120 पीएस |
90 पीएस |
73.5 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
170 एनएम |
200 एनएम |
103 एनएम |
गियरबॉक्स* |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को भारत में 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा से रहेगा।