Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने खरीदें महिंद्रा की कार और कीजिए 3.5 लाख रुपये तक की बचत!

संशोधित: जुलाई 09, 2020 11:04 am | स्तुति | महिंद्रा अल्टुरस जी4
  • महिंद्रा अपनी अल्टुरस जी4 पर 3.5 लाख रुपये तक के लाभ दे रही है।
  • एक्सयूवी500 और बोलेरो पर कोई कैश डिस्काउंट और अतिरिक्त लाभ नहीं दिए जा रहे हैं।
  • सभी ऑफर्स 31 जुलाई तक मान्य हैं।

महिंद्रा लॉकडाउन से पहले देश में फाइव डिजिट में अपनी कारों की सेल करती थी और अनलॉक फेज़ में यह आंकड़ा पार करना अभी बाकी है। मार्च से लेकर अब कंपनी लगभग 15,000 कारों को बेचने में सक्षम रही है। वहीं, टाटा की सेल्स जून महीने में 11,500 यूनिट्स के आसपास रही थी। अब महिंद्रा अपनी सेल्स को बढ़ावा देने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक्सयूवी 500 और स्कॉर्पियो समेत कई एसयूवी कारों आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। बता दें कि कंपनी के सभी ऑफर्स 31 जुलाई तक ही मान्य हैं।

यहां देखें महिंद्रा की किस एसयूवी पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

मॉडल्स

कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

अतिरिक्त ऑफर्स

कुल लाभ

एक्सयूवी300

30,000 रुपए तक

25,000 रुपए तक

4,500 रुपए तक

5,000 रुपए तक

64,500 रुपए तक

एक्सयूवी500

--

30,000 रुपए तक

9,000 रुपए तक

--

39,000 रुपए तक

स्कॉर्पियो

20,000 रुपए तक

25,000 रुपए तक

5,000 रुपए तक

10,000 रुपए तक

60,000 रुपए तक

बोलेरो

-

10,000 रुपए तक

3,500 रुपए तक

--

13,500 रुपए तक

अल्टुरस जी4

2.40 लाख रुपए तक

50,000 रुपए तक

15,000 रुपए तक

--

3.05 लाख रुपए तक

केयूवी100 एनएक्सटी

33,055 रुपए तक

20,000 रुपए तक

4,000 रुपए तक

5,000 रुपए तक

62,055 रुपए तक

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं। हालांकि, महिंद्रा की इन कारों पर मिलने वाले ऑफर्स दूसरे शहरों में इससे भिन्न हो सकते हैं। सभी ऑफर्स चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको अधिक जानकरी के लिए नज़दीकी महिंद्रा डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें मारुति की कार और कीजिए 53,000 रुपये तक की बचत

  • महिंद्रा अपनी एक्सयूवी300 (XUV300) के पेट्रोल वेरिएंट पर 5000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है।
  • एक्सयूवी500 (XUV500) और बोलेरो पर कोई कैश डिस्काउंट और ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
  • महिंद्रा की अल्टुरस जी4 पर 3.05 लाख रुपए तक के अधिकतम लाभ मिल रहे हैं।

अनुमान है कि कंपनी अपनी नेक्स्ट जनरेशन थार (Next Generation Thar) को अगस्त 2020 तक लॉन्च कर सकती है। यह एक फीचर लोडेड कार हो सकती है। इसके अलावा कंपनी बीएस6 महिंद्रा मराज़ो और टीयूवी300 फेसलिफ्ट को भी जल्द पेश करने वाली है। वहीं, नेक्स्ट-जनरेशन स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 को 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : जुलाई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने होंडा की कारों पर कीजिए 1.60 लाख रुपये तक की बचत

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 5318 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत