• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी महिंद्रा मराजो पेट्रोल, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 06, 2020 02:00 pm । सोनूमहिंद्रा मराज़ो

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट
  • महिंद्रा मराजो में पहली बार पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 
  • इसमें नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 163 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 
  • पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 
  • पेट्रोल इंजन वाली मराजो की प्राइस डीजल वेरिएंट के आसपास हो सकती है। 

Mahindra Marazzo petrol

महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) को भारत में 2018 के मध्य में लॉन्च किया गया था, अभी यह कार केवल डीजल इंजन में मिलती है। अब कंपनी इस एमपीवी को पेट्रोल इंजन से लैस करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसके पेट्रोल वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल एम-स्टेलियन इंजन दे सकती है। इस इंजन को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। इसका पावर आउटपुट 163पीएस और 280एनएम है। एक्सपो में इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ शोकेस किया गया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा मराजो में इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : वोल्वो जैसे एक्टिव सेफ्टी फीचर्स से लैस महिंद्रा मराज़ो हुई शोकेस

Mahindra Marazzo petrol

मौजूदा मराजो की बात करें तो इसे डीजल इंजन में पेश किया गया है। कंपनी जल्द ही इसके डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मराजो में बीएस6 डीजल इंजन के साथ कंपनी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दे सकती है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद इसके डीजल इंजन की परफार्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसका डीजल इंजन पहले की तरह 123 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वर्तमान में इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी हो सकती है महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट

Mahindra Marazzo

वर्तमान में महिन्द्रा मराजो एमपीवी की प्राइस 10 लाख से 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है। नए फीचर और इंजन अपग्रेड होने के बाद इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है। सेगमेंट में फिलहाल सीधे तौर पर इसके मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है। यह मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच का स्पेस भर रही है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी महिंद्रा स्कॉर्पियो बीएस6, जल्द होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा मराज़ो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sultan osman
Mar 6, 2020, 6:51:42 PM

All Mahindra vehicles have very sub-standard spare parts please make arrangements to input durable spare parts

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on महिंद्रा मराज़ो

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience