जानिए महिंद्रा बोलेरो नियो से जुड़ी पांच अहम बातें, 15 जुलाई को लॉन्च होगी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: जुलाई 12, 2021 12:38 pm । स्तुतिमहिंद्रा बोलेरो नियो

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा बोलेरो नियो भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है। यह टीयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल है जिसे बोलेरो नियो नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी ने टीयूवी300 को बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते पिछले साल कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। यदि आप भी महिंद्रा बोलेरो नियो को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे जुड़ी पांच बातों के बारे में जरूर जान लें:-

अपडेट एक्सटीरियर

बोलेरो नियो में नई सिक्स-स्लेट क्रोम ग्रिल, बंपर, रैपअराउंड एलईडी डीआरएल्स के साथ नए हेडलैंप्स, साइड ब्लैक स्ट्रिप एप्लीक, स्पॉइलर और अपग्रेड फॉग लैंप कवरिंग दिए जाएंगे। इसमें कई फीचर्स पुराने मॉडल वाले भी मिलेंगे, जिनमें अलॉय व्हील्स, स्क्वायर व्हील आर्क, ऑल-ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बूट माउंटेड स्पेयर टायर, साइड स्टेप और रियर स्टेप शामिल हैं। 

मिलता जुलता केबिन 

इसकी एक्सटीरियर प्रोफाइल पर कई सारे अपडेट्स दिए गए हैं। लेकिन, इस गाड़ी का केबिन ज्यादा अलग नज़र नहीं आता है। इसकी इंटीरियर थीम, सीट अपहोल्स्ट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड स्टाइलिंग पहले जैसी ही है। इसमें हुए बदलावों में थार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और सेकंड रो आर्मरेस्ट शामिल हैं।   

बीएस6 इंजन 

बोलेरो नियो में टीयूवी300 वाला ही 1.5-लीटर एमहॉक डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा। हालांकि, इसमें इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके पेश किया जाएगा। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

नया कलर ऑप्शन 

इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान थार वाले नए रॉकी बेज कलर ऑप्शन में देखा गया है। बोलेरो नियो कार टीयूवी300 वाले ही कलर ऑप्शंस ब्लैक, मिस्टिक कॉपर, सिल्वर, रेड, पर्ल व्हाइट और ग्लेशियर वाइट के साथ आ सकती है।

कीमत 

भारत में टीयूवी300 की प्राइस 8.38 लाख से 10.41 लाख रुपये के बीच थी। बोलेरो नियो की कीमत इससे ज्यादा रखी जा सकती है। इस अपकमिंग कार की कीमत 8.5 लाख से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है। 

सेगमेंट में बोलेरो नियो का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट और अपकमिंग रेनो काइगर से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक एसयूवी की डिलीवरी देशभर में हुई शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बोलेरो नियो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा बोलेरो नियो

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience