• English
  • Login / Register

स्कोडा कुशाक एसयूवी की डिलीवरी देशभर में हुई शुरू

प्रकाशित: जुलाई 12, 2021 10:44 am । स्तुतिस्कोडा कुशाक

  • 617 Views
  • Write a कमेंट

Skoda Kushaq

  • स्कोडा कुशाक के 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होगी।

  • यह गाड़ी एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

  • स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए गए हैं।

  • इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्कोडा ने कुशाक एसयूवी के 1.0-लीटर टीएसआई वेरिएंट्स की डिलीवरी देशभर में शुरू कर दी है। वहीं, इसके 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू होगी। इस गाड़ी की बुकिंग जारी है, इच्छुक ग्राहक इसे 25000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

Skoda Kushaq

स्कोडा कुशाक कुल तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में आती है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल टॉप वेरिएंट स्टाइल के साथ दिया गया है। बेस वेरिएंट को छोड़कर इसके बाकी दोनों वेरिएंट्स के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।

इस 5 सीटर कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) ऑप्शंस दिए गए हैं। दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0-लीटर और 1.5-लीटर इंजन के साथ क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच यूनिट) का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कुशाक Vs हुंडई क्रेटा : तस्वीरों के जरिये डालिए इन दोनों एसयूवी कारों पर एक नज़र

स्कोडा की इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्राइस 10.49 लाख से 17.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, निसान किक्स और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन से है।

यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience