मेड-इन-इंडिया निसान मैग्नाइट मिडल ईस्ट में हुई लॉन्च, केवल एक इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध
सऊदी अरब पहला ऐसा देश है जहां इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) वर्जन लॉन्च किया गया है
-
भारतीय मॉडल के मुकाबले सऊदी अरब मॉडल में केवल तीन वेरिएंट दिए गए हैं।
-
इसमें भारतीय मॉडल जैसी एक्सटीरियर डिजाइन दी गई है, जिसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग और 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
-
इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, टीपीएमएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
मैग्नाइट सऊदी अरब वर्जन में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
-
निसान मैग्नाइट सऊदी अरब वर्जन की कीमत एसएआर 66,699 (भारतीय करेंसी के अनुसार 15.36 लाख रुपये) है।
निसान मैग्नाइट को भारत में फेसलिफ्ट अपडेट पिछले साल मिला था और अब यह गाड़ी मिडल ईस्ट में लॉन्च हो गई है। सऊदी अरब पहला ऐसा देश है जहां इस सब-4 मीटर एसयूवी कार का लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) वर्जन लॉन्च किया गया है। कंपनी की योजना 'वन आर, वन वर्ल्ड' विजन के तहत मैग्नाइट को 65 से ज्यादा मार्किट में पहुंचाने की है। निसान मैग्नाइट को मिडल ईस्ट रीजन में अप्रैल 2025 से खरीदा जा सकेगा। यहां देखें इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की प्राइस और इसमें दिए गए फीचर:
प्राइस
मिडल ईस्ट मॉडल प्राइस (सऊदी रियाल) |
भारतीय मॉडल प्राइस |
एसएआर 66,699 (भारतीय करेंसी के अनुसार 15.36 लाख रुपये) |
6.14 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये |
भारतीय मॉडल के मुकाबले निसान अपनी मैग्नाइट कार को दोगुने से भी ज्यादा शुरूआती प्राइस पर बेचेगी। मैग्नाइट भारतीय मॉडल छह वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि मिडल ईस्ट में यह गाड़ी तीन वेरिएंट : एस, एसवी और एसएल में उपलब्ध होगी।
निसान मैग्नाइट मिडल ईस्ट वर्जन से जुड़ी जानकारी
भारतीय और मिडल ईस्टर्न मैग्नाइट की डिजाइन एक जैसी है। आगे की तरफ इसमें बड़ी ब्लैक ग्रिल, शार्प लुक्स वाली एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं। साइड प्रोफाइल पर इसमें सिल्वर-कलर डोर हैंडल्स, क्लैडिंग और 16-इंच डायमंड कट ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इन दोनों मॉडल्स के साथ 5 ड्यूल टोन और 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
निसान मैग्नाइट भारतीय वर्जन राइट-हैंड-ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है, जबकि सऊदी अरब वाले मॉडल में लेफ्ट-हैंड ड्राइव स्टीयरिंग सेटअप दिया गया है। इन दोनों मॉडल्स में ड्यूल-टोन केबिन और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं।
इनकी फीचर लिस्ट भी एक जैसी है, दोनों मॉडल्स में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रिमोट इंजन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं। निसान मैग्नाइट भारतीय मॉडल में एयर फिल्टर दिया गया है, जबकि मैग्नाइट सऊदी अरब मॉडल में एयर आयोनाइजर दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट भारतीय वर्जन में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि सऊदी अरब मॉडल में केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
100 पीएस |
टॉर्क |
152 एनएम |
ट्रांसमिशन |
सीवीटी |
मैग्नाइट भारतीय मॉडल में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। मैग्नाइट भारतीय वर्जन में 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72 पीएस/96 एनएम) भी दिया गया है, जो सऊदी अरब मॉडल के साथ नहीं मिलता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड ऑटोमेटड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की चॉइस मिलती है।
कंपेरिजन
भारत में निसान मैग्नाइट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस