चीन में बड़े सनरूफ के साथ दिखी किया सेल्टोस
संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:13 pm | स्तुति
- 369 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं।
किया मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस से पर्दा उठा चुकी है। कंपनी इस कार को भारत के अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सेल्टोस के बड़े व्हीलबेस वर्जन को चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। चीन में इसे 'केएक्स3' नाम से पेश किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके फीचर्स भारतीय वर्जन से काफी अलग हो सकते हैं।
चीन में देखी गई केएक्स3 कार में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसका सनरूफ भारतीय मॉडल से काफी बड़ा है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि सेल्टोस के चीनी मॉडल को बड़े पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें, यह फीचर मिड-साइज़ एसयूवी एमजी हेक्टर में भी दिया गया है।
भारत में लॉन्च होने वाली किया सेल्टोस के आगे वाले हिस्से में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ दिया गया है। वहीं, चीन में लॉन्च की जाने वाली कार में फ्रंट से रियर तक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। भारतीय मॉडल की तुलना किया सेल्टोस का चीनी वेरिएंट 25 एमएम ज्यादा ऊंचा और 30 एमएम ज्यादा लंबा होगा। इसका व्हीलबेस भी 20 एमएम ज्यादा बड़ा होगा।
चीनी मॉडल में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। केएक्स3 में डीजल इंजन व टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन नहीं मिलेगा।
भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया सेल्टोस को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कार की प्राइस 10 लाख रुपए से 17 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। चीनी मॉडल को कंपनी सितंबर 2019 में आयोजित होने वाले चेंगडू मोटर शो के दौरान उतार सकती है।
यह भी पढें : भारत में इस सप्ताह लॉन्च होंगी ये चार दमदार कारें
0 out ऑफ 0 found this helpful