• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस हुई भारत में लॉन्च, कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: अगस्त 22, 2019 01:22 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 474 Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार 'सेल्टोस' को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये तय की है जो टॉप वेरिएंट के लिए 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तक जाती है। किया सेल्टोस एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका भारतीय बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, मारुति एस-क्रॉस, रेनो डस्टर और कैप्चर से है। बता दें अब तक सेल्टोस के 32035 यूनिट बुक हो चुके हैं। 

किया ने सेल्टोस को कुल दो वेरिएंट में पेश किया है। इनमें 'जीटी लाइन' और 'टेक लाइन (हाई लाइन)' शामिल हैं। इन दोनों वेरिएंट के क्रमशः तीन और पांच सब-वेरिएंट है। एचटी लाइन वेरिएंट के साथ क्रमशः 'एचटीई', 'एचटीके', 'एचटीके प्लस', 'एचटीएक्स' और 'एचटीएक्स प्लस' वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं जीटी लाइन में 'जीटीके', 'जीटीएक्स' और 'जीटीएक्स प्लस' का विकल्प दिया गया है। 



आइये एक नज़र डालें सेल्टोस के साइज स्पेसिफकेशन पर:-

साइज (मिलीमीटर में)

किया सेल्टोस

हुंडई क्रेटा

 निसान किक्स

रेनो कैप्चर

लंबाई

4315

4270

4384

4329

चौड़ाई

1800

1780

1813

1813

ऊंचाई 

1620

1665

1656

1619

व्हीलबेस

2610

2590

2673

2673

बूट स्पेस (लीटर में)

433 

400

400

392


किया सेल्टोस में सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा बूटस्पेस दिया गया है। यह निसान किक्स और रेनो कैप्चर से छोटी मगर हुंडई क्रेटा से बड़ी है। हालांकि, इसकी ऊंचाई क्रेटा से कम है।  



किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। सभी इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। सेल्टोस के साथ एक मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की गई है। 

इंजन

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

140 पीएस

115 पीएस

115 पीएस

पावर

242 एनएम

114 एनएम

250 एनएम  

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ आईवीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

माइलेज (किमी प्रति लीटर)

16.1 (एमटी) / 16.5 (डीसीटी)

16.5 (एमटी) / 16.8 (सीवीटी)

21 (एमटी)/ 18 (एटी)


आइये अब एक नज़र डालें किया सेल्टोस के सभी वेरिएंट की प्राइस पर:-

प्राइस (टेक लाइन)

एचटीई

एचटीके 

एचटीके+

एचटीएक्स

एचटीएक्स+

1.5  पेट्रोल (मैनुअल ट्रांसमिशन)

9.69 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

11.19लाख रुपये

12.79 लाख रुपये

-

1.5  पेट्रोल (आईवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

- - -

13.79 लाख रुपये

-

 1.5 डीजल (मैनुअल ट्रांसमिशन)

9.99 लाख रुपये

11.19 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये

13.79 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

1.5  डीजल (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

- -

13.19 लाख रुपये

-

15.99 लाख रुपये

प्राइस (जीटी लाइन)

जीटीके

जीटीएक्स

जीटीएक्स प्लस

1.4 टर्बो पेट्रोल  (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) 

13.49 लाख रुपये 

14.99 लाख रुपये 

15.99 लाख रुपये

1.4 टर्बो पेट्रोल (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

-

15.99 लाख रुपये

-

फीचर्स

किया ने सेल्टोस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए हैं, इनमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, 7-इंच की मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले, 8-इंच की हेड-अप-डिस्प्ले, 400वॉट का बोस कंपनी का साउंड सिस्टम, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग (म्यूजिक सिंक फंक्शन के साथ), स्मार्ट एयर प्योरीफायर आदि शामिल हैं।

किया सेल्टोस की यूवो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के तहत इसमें  कुल 37 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स को पांच श्रेणियों: 'नेविगेशन', 'सेफ्टी व सिक्योरिटी', 'व्हीकल मैनेजमेंट', 'रिमोट कंट्रोल' और 'कम्फर्ट' में बांटा गया है।इन फीचर्स यूवीओ स्मार्टफोन एप्प्लकेशन और कार के इंफोटेनमेंट जरिये कंट्रोल/एक्सेस किए जा सकेगा। 

इसके अलावा सेल्टोस में ऑल एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, फॉग लैंप, 7 इंच के अलॉय व्हील, शार्क-फिन एंटीना, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट, बॉटम-फ्लैट स्टीयरिंग व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट सीटों में वेंटिलेशन फंक्शन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, युवी कट ग्लास (फ्रंट विंडशील्ड और विंडो) और 8-तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं। इसके अलावा सेल्टोस की रियर सीट में 'टू-स्टेप रेकलाइन फंक्शन' भी दिया गया है। आसान भाषा में कहें तो कार की रियर सीट के बैकरेस्ट को अपने कम्फर्ट के अनुसार 26 डिग्री और 32 डिग्री पर सेट किया जा सकेगा।

सेल्टोस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), हिल स्टार्ट असिस्ट, 4-डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं।

जीटी और एचटी लाइन की फीचर लिस्ट में रहेगा अंतर

सेल्टोस के इन फीचर्स में से कुछ फीचर्स को केवल जीटी लाइन तक ही सीमित रखा गया है। इस लिस्ट में साइड और कर्टेन एयरबैग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, मल्टी ड्राइव और ट्रैक्शन मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

जीटी लाइन वेरिएंट को एचटी लाइन से अलग और स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें कुछ कॉस्मैटिक अंतर भी रखे गए हैं। इस लिस्ट में फ्रंट ग्रिल पर जीटी बैजिंग, फॉक्स स्किड प्लेट, साइड सिल और ब्रेक क्लिपर पर रेड हाइलाइटर आदि शामिल हैं। जीटीएक्स प्लस के केबिन में स्टीयरिंग व्हील, सीट और गियरनोब पर रेड कलर की स्टिचिंग दी जाएगी। सीट बैकरेस्ट पर जीटी लाइन बैजिंग मिलेगी। जीटी लाइन में कंपनी ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम का विकल्प भी देगी।

कलर ऑप्शन और वारंटी 

किया सेल्टोस आठ सिंगल-टोन और पांच ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी। सिंगल-टोन कलर विकल्पों में इंटेंस रेड, औरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, पंची ऑरेंज, इंटेलीजेंसी ब्लू, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर और क्लियर व्हाइट शामिल हैं। वहीं, ड्यूल टोन पेंट स्कीम में इंटेंस रेड-औरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल-औरोरा ब्लैक पर्ल, औरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर-औरोरा ब्लैक पर्ल, स्टील सिल्वर-पंची ऑरेंज और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल-पंची ऑरेंज कलर शामिल हैं। कंपनी ने भारत में अपनी इस पहली एसयूवी के साथ 3-साल/अनलिमिटेड किमी वारंटी और रोड साइड असिस्टेंट की पेशकश की है। अब तक कंपनी देशभर के 160 शहरों में 192 सर्विस सेंटर खोल चुकी है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience