• English
  • Login / Register

इन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी किया सेल्टोस

संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:34 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 521 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं। 

किया सेल्टोस विभिन्न गियरबॉक्स विकल्प और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। इसमें हुंडई वेन्यू के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी फीचर्स की तरह कई कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसे ''यूवीओ कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी'' के नाम से जाना जाता है। क्या होगा ख़ास किया सेल्टोस के इस फीचर में? आइये जानें:- 

किया सेल्टोस में भी हुंडई वेन्यू और एमजी हेक्टर की तरह ईसिम की सुविधा मिलेगी। यह तीन साल के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आएगी। किया के अनुसार सेल्टोस में कुल 37 कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इन फीचर्स को पांच श्रेणियों: नेविगेशन, सेफ्टी व सिक्योरिटी, व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कम्फर्ट में बांटा गया है। यह सभी फीचर्स यूवीओ स्मार्टफोन एप्लिकेशन के जरिये कंट्रोल/एक्सेस किए जा सकेंगे।   

आइये क्रमानुसार जानें इन पांचो श्रेणियों में मिलने वाले फीचर्स के बारे में:- 

1. नेविगेशन  

  • लाइव कार ट्रैकिंग:  यह फीचर कार की वास्तविक लोकेशन के बारे में जानकारी देगा। 

  • कार लोकेशन शेयरिंग 

  • डेस्टिनेशन शेयरिंग 

  • लाइव ट्रैफिक इन्फॉर्मेशन 

  • शेड्यूल के साथ डेस्टिनेशन सेट

  • फाइंड माय कार: यह फीचर पार्किंग में आपको अपनी कार ढूंढने में सहायता करेगा। 

  • डेस्टिनेशन सर्च

  • डेस्टिनेशन रूट भेजने की सुविधा

2. सेफ्टी और सिक्योरिटी 

  • ऑटो कॉलिज़न नोटिफिकेशन: कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर यह फीचर पहले से दर्ज किए गए नंबर पर अलर्ट भेज देगा।  

  • एसओएस-इमरजेंसी असिस्टेंस

  • पैनिक नोटिफिकेशन 

  • रोडसाइड असिस्टेंस

  • स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन: यह गाड़ी के चोरी होने पर कार के मालिक को अलर्ट भेजता है। 

  • स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग: ईसिम फीचर कार के चोरी होने पर आपको इसे ट्रैक करने में भी मदद करता है।  

  • स्टोलन व्हीकल इम्मोबिलाइज़ेशन: कार के चोरी होने पर आप किया मोटर्स के कॉल सेंटर पर संपर्क कर इंजन को इम्मोबिलाइज़ कर सकते हैं। 

  • सेफ्टी अलर्ट (जियोफेंसिंग, टाइम फेंसिंग, स्पीड, वेलेट, आइडल)

3. व्हीकल मैनेजमेंट

  • मासिक कार हेल्थ रिपोर्ट 

  • ऑटो डायग्नोस्टिक अलर्ट: यह कार में किसी प्रकार की खराबी पाए जानें पर कार के मालिक को सूचित करता है। 

  • मैनुअल डायग्नोस्टिक अलर्ट

  • मेंटेनेंस अलर्ट

4. कम्फर्ट 

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉइस कमांड

  • स्मार्ट प्योर एयर: बिल्ट-इन एयर प्योरिफायर की सहायता से केबिन में एयर की क्वालिटी बनाए रखता है। 

  • कॉल सेंटर असिस्टेड नेविगेशन: अन्य नेविगेशन तरीकों के फेल हो जाने पर किया मोटर्स का कॉल सेंटर आपको अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद करता है। 

  • ट्रिप इंफो/ड्राइविंग बिहेवियर 

  • शेयर माय एप्प 

5. यूवीओ सर्विस: रिमोट कंट्रोल 

  • रिमोट इंजन / एसी स्टार्ट (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)

  • रिमोट स्मार्ट प्योर एयर ऑन (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)

  • रिमोट एसी कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)

  • रिमोट डोर लॉक/अनलॉक

  • रिमोट हॉर्न और लाइट 

  • रिमोट इंजन स्टॉप  

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम स्टेटस 

  • फ्यूल लेवल इनफार्मेशन 

  • रिमोट व्हीकल स्टेटस: यह कार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आँकड़े आपके स्मार्टफोन पर प्रदर्शित करेगा।

(i.) व्हीकल स्टेटस:- 

  • इंजन ऑन/ऑफ 
  • एसी ऑन/ऑफ 
  • डोर लॉक/अनलॉक 
  • टायर प्रेशर स्टेटस
  • लो फ्यूल इन्फॉर्मेशन
  • हुड और बूटलिड खोलना व बंद करना

किया सेल्टोस में मिलने वाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉइस कमांड सिस्टम हेक्टर और वेन्यू की तरह भारतीय बोल-चाल के लहजे को समझेगा। इसके द्वारा केवल वॉइस कमांड के जरिये इन निम्न फंक्शन का उपयोग किया जा सकेगा:-

  • फोन कॉलिंग

  • तारीख और समय जानने 

  • नेविगेशन और सर्च

  • मीडिया कंट्रोल (एफएम/एएम)

  • मौसम की जानकारी

  • ब्लोअर स्पीड कंट्रोल

किया सेल्टोस में सेगमेंट का सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25-इंच) मिलेगा। यही नहीं, इसमें 7-इंच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और 8-इंच की हैड-अप-डिस्प्ले जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, सेल्टोस के टॉप-लाइन वेरिएंट में 400 वॉट का बॉस कंपनी का साउंड सिस्टम भी दिया गया है। वहीं, इसके निचले वेरिएंट में आर्केमिस कंपनी के 4-स्पीकर मिलेंगे। 

किया ने अब तक सेल्टोस की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अनुमानित रूप से इसकी प्राइस 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर और निसान किक्स से होगा। वहीं, सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर दे सकते हैं। 

साथ ही पढ़ें: 16 जुलाई को शुरू होगी किया सेल्टोस की बुकिंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience