किया सेल्टोस कारदेखो राउंडअप: खरीदने से पहले ग्राहकों के ध्यान में रखी जाने वाली महत्वपूर्ण बातें
संशोधित: सितंबर 18, 2019 01:36 pm | भानु | किया सेल्टोस 2019-2023
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स 22 अगस्त के दिन अपनी पहली कार सेल्टोस को भारत में लॉन्च कर चुकी है। ये एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे लॉन्च के बाद अच्छी लोकप्रियता हासिल हो रही है।लिहाज़ा अगस्त के महीने में ही इसे बिक्री के शानदार आंकड़े प्राप्त हुए और इसने हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया। किया सेल्टोस में काफी सारे वेरिएंट्स,इंजन और गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ऐसे में ग्राहक अपने लिए एक सही वेरिएंट का चुनाव करने में थोड़ा कंफ्यूज़ है।ग्राहकों के इसी कंफ्यूज़न को दूर करने के लिए हमनें यहां इस कार से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स को एक ही जगह पेश किया है ताकि ग्राहक अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें।
- हमनें इस कार के डीज़ल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को भी चलाकर देखा है। तो, क्या रहे इसके नतीजे जानिए हमारी इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू स्टोरी में
- यदि आप सेल्टोस को घर लाने का विचार कर रहे हैं तो यहां जानिए इसका कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए वैल्यू-फॉर-मनी ।
- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, निसान किक्स,रेनो कैप्चर और जीप कंपास से है। हमनें इन सभी कारों का प्राइस कंपेरिज़न भी किया है ताकि आप चुन पाएं अपने लिए एक किफायती ऑप्शन
- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस स्टाइलिश कारों में से एक है। फिर भी आपको इसकी स्टाइलिंग में कुछ कमी महसूस हो रही है तो, सेल्टोस में काफी सारी कार एक्सेसरीज चुनने का ऑप्शन दिया गया है। ये एसेसरीज़ इसकी डिज़ाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के साथ साथ पैसेंजर की सुविधा को भी बढ़ाने वाली है।इन एक्सेसरीज में बॉडी साइड मोल्डिंग,बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर, क्रोम स्ट्रिप के साथ डोर वाइज़र इत्यादि शामिल हैं।
- किया सेल्टोस की लॉन्चिंग के समय कंपनी ने इसके फुली लोडेड जीटीएक्स प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी साझा कर दी है। जीटीएक्स प्लस ऑटोमैटिक वेरिएंट की बुकिंग पहले से ही चालू है और आपको इसकी डिलीवरी के लिए कितना करना होगा इंतज़ार ये जानिए यहां
- हमनें यहां किया सेल्टोस के मुकाबले में मौजूद सभी कारों का केबिन स्पेस कंपेरिज़न भी किया है। इससे आप आसानी से जान सकते हैं कि कौनसी कॉम्पैक्ट एसयूवी में मिलता है ज्यादा केबिन स्पेस
- किया सेल्टोस लेने की योजना बना रहे लोगों की सुविधा के लिए यहां हमने इसके वेटिंग पीरियड से जुड़ी जानकारी साझा की है। इससे आपको ये जानने में आसानी रहेगी कि यदि आप इस कार को अभी खरीदते हैं तो आपको इसकी डिलीवरी कब तक मिलेगी।